Gambhir: आज टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है। दोनों टीमें आज फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए लड़ेंगी। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर अपनी पूरी तैयारी और हौसले के साथ 12 साल एक बार फिर से टूर्नामेंट में चैंपियंस बनने के इरादे से आएंगे।
इन सबके बीच टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे बिलकुल भी तवज्जो नहीं दी जा रही है। कोच गौतम गंभीर उस खिलाड़ी के साथ बिलकुल सौतेले जैसा व्यवहार कर रहे हैं। साथ ही उस खिलाड़ी को टीम में खेलने तक का मौका नहीं मिल रहा है। जिसके कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें इसके बाद टीम से ड्रॉप भी किया जा सकता है।
Champions Trophy में नहीं मिला खेलने का मौका
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए इस टूर्नामेंट की प्लेइंग में कोई जगह नहीं थी या यूं कहिए की बनाई नहीं गई। दरअसल पंत को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के एक भी मैच में खेलने का अवसर नहीं दिया गया। पंत भले ही टीम का हिस्सा हैं लेकिन उसके बावजूद उन्हें टीम में कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। कोच गौतम गंभीर पंत को टीम में आने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं।
गंभीर नहीं दे रहे मौका
बता दें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब भारतीय टीम के कोच का पदभार संभाला था उन्होंने तब ही साफ कर दिया था कि टीम में सारी चीजें उनके हिसाब से होंगी। वह अपने हिसाब से टीम को चलाना चाहते थे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। मैनेजमेंट ने उन्हें टीम को चलाने की पूरी छूट दी। जिसके बाद से कुछ खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।
दरअसल गंभीर पंत को वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं। पंत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा थे लेकिन उसमें भी उन्हें खेलने का मौका नहीं वही किस्सा चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोहरा रहा है। उन्हें टूर्नामेंट के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। बल्कि उनकी जगह केएल राहुल को लगातार खेलने का अवसर दिया जा रहा है।
IND vs AUS का महामुकाबला
बता दें आज चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। जिसमें दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। इस मैच की जीतके साथ दोनों टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगी। बता दें भारत इससे पहले साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बना था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए प्रीति जिंटा ने खेला ऐसा बड़ा दांव, जिससे 18 साल में पहली बार पंजाब किंग्स बनेगी चैंपियन