BGT 2024: मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। लेकिन इस सीरीज में सबसे ज्यादा लोकप्रियता और नजर भारतीय टीम के दो सीनियर खिलाड़ी टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होगी। इस सीरीज के दौरान बीसीसीआई के मुख्य सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि बीसीसीआई ने चयनकर्ता अजीत अगरकर को इस पूरे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में रहने को कहा है।
क्या BGT 2024 हो सकती है रोहित-विराट की आखिरी सीरीज?
बता दें कि अभी हाल ही में भारत ने अपने घर पर न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत का सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था। बात करें इस सीरीज में रोहित और कोहली के रनों की तो रोहित ने इस सीरीज में 90 रन तो वहीं विराट ने 93 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज (BGT 2024) में मैजमेंट ने रोहित और कोहली को एक आखिरी मौका दिया है क्योंकि इसके बाद आईसीसी टूर्नामेंट शुरु होना है जिसके लिए सेलेक्टर और कोच गंभीर उसका रोडमैप तैयार करेंगे। अगर दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो यह उनके लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है।
ICC टूर्नामेंट को लेकर रोडमैप पर होगी चर्चा
दरअसल बीसीसीआई ने अजीत अगरकर को इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए कहा है। ताकि वह टीम के कोच गौतम गंभीर के साथ रोहित और विराट के भविष्य पर चर्चा कर सकते। अगरकर गंभीर के साथ मिलकर आने वाले सीरीज और बड़े टूर्नामेंट को लेकर रोडमैप तैयार करेंगे।
क्या ODI वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित-कोहली!
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर इसी बीच दोनों खिलाड़ियों से वर्ल्ड कप 2027 को लेकर उनकी दिलचस्पी भी जानना चाहेंगे। अगर दोनों खिलाड़ियों ने इस सीरीज में अपना शानदर प्रदर्शन दिखाया तो हो सकता है कि दोनों को वनडे वर्ल्ड कप 2027 में मौका मिले।
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, नई 19 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर के 2 चहेते को स्क्वॉड में मौका