Coach Gambhir can give chance to these 2 players who are performing brilliantly in Vijay Hazare Trophy in Champions Trophy

Champions Trophy 2025: इन दिनों घरेलू क्रिकेट में कई खिलाड़ी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने दमदार प्रदर्शन से वह लगातार बीसीसीआई (BCCI) का दरवाजा खटखटा रहे हैं। अपने प्रदर्शन से उन्होंने टीम इंडिया (Team India) में शामिल होने की रेस में अपना नाम सबसे अब्बल कर लिया है।

तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए दो ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) के सीजन में दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में एंट्री की तैयारी कर ली है।

विजय हजारे में धमाल मचा रहे हैं ये खिलाड़ी

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में इन दिनों कई स्टार खिलाड़ी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और उनमें से जो खिलाड़ी टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए शामिल किए जा सकते हैं उनमें वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और चिंतन गाजा (Chintan Gaja) का नाम शामिल है। मालूम हो कि यह दोनों गेंदबाज हैं। वरुण चक्रवर्ती ने इसी साल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में काफी लंबे अरसे बाद वापसी की है और अब वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

कुछ ऐसा है वरुण चक्रवर्ती और चिंतन गाजा का प्रदर्शन

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के इस सीजन में वरुण चक्रवर्ती ने 6 मैचों की छह पारियों में 12.16 की एवरेज से कुल 18 विकेट लिए हैं। वही चिंतन ने 8 मैचों की 7 पारियों में 16 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वरुण एक स्पिनर हैं। जबकि चिंतन एक तेज गेंदबाज हैं और वह काफी समय से घरेलू क्रिकेट में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

Team India

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान इसी महीने कर सकती है। टीम इंडिया का ऐलान 18 या 19 जनवरी को किया जा सकता है। मालूम हो कि पहले टीम का ऐलान 12 जनवरी को किया जाना था। लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसमें डिले हो रहा है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में दिखने वाले 15 खिलाड़ियों के नाम आए सामने! होंगे रोहित, केएल, शमी, अक्षर…..