Coach Gambhir can snatch Virat's number-3 from ODI, using his own will he is preparing this player for Kohli's position.

विराट कोहली (Virat Kohli): क्रिकेट में कहावत है कि “व्हाई फिक्स समथिंग डैट इज नॉट ब्रोकन.” ये कहावत टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के ऊपर लागू नहीं होती है.

जिनकी कोचिंग में ही टीम इंडिया को लगातार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ रहा है. जब से गंभीर ने टीम इंडिया की कोचिंग संभाली है तब से वो सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीत सकी है.

उसके अलावा बाकी हर सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. यहीं नहीं टीम इंडिया को गौतम गंभीर की कोचिंग में घर में 12 साल से टेस्ट में चला आ रहा अजेय रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो चुका है. लेकिन गौतम गंभीर के प्रयोग ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहे है.

टीम इंडिया इसके पहले अपने घर में टेस्ट सीरीज तब हारी थी जब गौतम गंभीर टीम का हिस्सा थे और एक बार टीम इंडिया अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी है जब गंभीर टीम के साथ है.

Virat Kohli की चेंज हो सकती है बैटिंग पोजीशन

ODI से विराट का नंबर-3 छीन सकते हैं कोच गंभीर, अपनी मनमानी करते हुए इस खिलाड़ी को कोहली की पोजीशन पर कर रहे तैयार 1

विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के वनडे क्रिकेट में सबसे बेहरतरीन नंबर 3 के बल्लेबाज है. उनके आंकड़ें भी इसकी गवाही देते है. लेकिन जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने है तब से वो बिना किसी कारण के हर किसी की पोजीशन से छेड़छाड़ करने में लगे हुए है.

ये पहला मौका नहीं है जब वाइट बॉल क्रिकेट में किसी खिलाड़ी की जगह पक्की है और उसे अपनी पोजीशन से हटाकर दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाये जहाँ पर उसके आंकड़े अच्छे नहीं हो.

राहुल की पोजीशन भी बदल चुके हैं गंभीर

भारत ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की पोजीशन को 3 मैच की सीरीज में भी बदला गया था जिसके बाद से ही उनको वापस फॉर्म में आने में काफी समय लग गया था और एक बार फिर गंभीर टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाज की बैटिंग पोजीशन से छेड़छाड़ कर सकते है.

यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं ओपनिंग

मीडिया ख़बरों की मानें, तो इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल की शुरुआत में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम में यशस्वी जायसवाल को न सिर्फ टीम में मौका मिल सकता है बल्कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह दी जा सकती है.

जायसवाल का पिछला कुछ समय काफी अच्छा गया है और उन्होंने घर में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भी रन बनाये है जिसको देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. जायसवाल की फॉर्म अच्छी है और उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है.

लेकिन पहले टेस्ट के बाद से जायसवाल का बल्ला खामोश है और उन्होंने अभी तक विदेशी देशों में इतना अच्छा प्रदर्शन किया नहीं है जिसकी वजह से उन्हें इतनी जल्दी टीम में मौका दिया जा सकें.

नंबर 3 पर खेल सकते हैं गिल

वहीँ अभी तक टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को ओपन से हटाकर नंबर 3 पर खिलाया जा सकता है. शुभमन गिल के नंबर 3 पर आने की वजह से विराट कोहली को नंबर 4 पर खेलना पड़ सकता है. विराट ने अपना पूरा करियर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को डॉमिनेट किया है लेकिन अब उनको गंभीर की वजह से अपना नंबर 3 का स्लॉट छोड़ना पड़ सकता है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ ऐसा होगा 15 सदस्यीय टीम इंडिया का दल! नितीश रेड्डी का डेब्यू, तो सूर्या- जायसवाल बाहर