Coach Gambhir considers this player better than Iyer-Chakravarti, he is ready to fight with the selectors for this

Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी और इस समय में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gambhir) ने जब से भारतीय टीम की कोचिंग की कमान संभाली है तब से ही उनके ऊपर पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा है और ये कुछ हद तक सही भी है।

क्योंकि, वो अपने साथ सपोर्ट स्टाफ में सभी केकेआर के स्टाफ को लेकर आए थे जबकि अब टीम में भी वो केकेआर के खिलाड़ियों को लगातार मौका दे रहे है, फिर चाहे वो टीम में जगह डिजर्व करते है या नहीं लेकिन उनको मौके जरूर दिए जा रहे है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौन हैं वो खिलाड़ी जिसे गंभीर वरुण चक्रवर्ती और श्रेयस अय्यर से भी ज्यादा पसंद करते है और उसे लगातार मौके दिए जा रहे है।

हर्षित राणा को मिल रहे हैं लगातार मौके

इस खिलाड़ी को अय्यर-चक्रवर्ती से भी ज्यादा अच्छा मानते कोच गंभीर, इसके लिए चयनकर्ताओं से लड़ने की भी रहते तैयार 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया और केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा है। हर्षित राणा ने गंभीर के कोच बनने के बाद डेब्यू किया है। वो टीम इंडिया की स्कीम ऑफ थिंग्स में नहीं थे लेकिन गंभीर के आते न ही सिर्फ स्कीम ऑफ थिंग्स में आ गए बल्कि तीनों फॉर्मेट में डेब्यू भी कर लिया है।

हालांकि उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हर्षित राणा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी मौका दिया गया था लेकिन दूसरे मैच के बाद ही उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में अर्शदीप से पहले मिला टीम में मौका

हर्षित राणा ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें टीम।इंडिया में जगह दी गई। लेकिन उन्हें वनडे में हुई चैंपियंस ट्रॉफी टीम में उन्हें अर्शदीप सिंह से पहले मौका दिया गया था, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था जिसके चलते उन्हें कुछ मैचों के बाद ड्रॉप कर दिया गया था।

ऐसा हैं हर्षित राणा का करियर

वहीं अगर हर्षित राणा का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने अभी तक 2 टेस्ट मैच में 4 विकेट लिए है, जबकि 5 वनडे मैचों में 10 विकेट लिए है और 1 टी20 मैच में 3 विकेट लिए है।

Also Read: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत के 16 खिलाड़ी फाइनल! 2 मुकाबलों के लिए 6 मिस्ट्री स्पिनरों को मौका