India vs England Test Series: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद संभाला था। जब से वह हेड कोच बने हैं तब से उन्होंने कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया है। जबकि कइयों को मौका नहीं दिया है।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम दो ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद ही भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng Test Series) के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई देंगे।
शानदार फार्म के बावजूद टीम से बाहर हो सकते हैं ये खिलाड़ी
बता दें कि शानदार फार्म के बावजूद जो दो खिलाड़ी भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं उनमें सबसे पहला नाम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का है। मालूम हो कि शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
लेकिन इसके बावजूद उनका टीम में चुना जाना मुश्किल है। उनके अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी भारत की ओर से खेलते दिखाई देना काफी कठिन लग रहा है।
चटका चुके हैं इतने विकेट
ज्ञात हो कि आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज ने अब तक 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 17 रन देकर 4 विकेट रहा है। शार्दुल ठाकुर भी 11 बल्लेबाजों को शिकार बना चुके हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 34 रन देखकर 4 विकेट रहा है।
20 जून को होगा सीरीज का आगाज
मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान आईपीएल की समाप्ति के बाद कर सकती है।
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज का लास्ट मैच ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर होगा। यह मैच 31 जुलाई से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों Sachin Tendulkar के बेटे Arjun को नहीं मिला रहा Mumbai Indians की प्लेइंग इलेवन में मौका