मोहम्मद सिराज पर फूटा कोच गंभीर का गुस्सा, बांग्लादेश सीरीज से निकाला बाहर 1

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है लेकिन इसके पहले मैच के लिए ही भारत ने अब तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया है. हालाँकि, अब तक दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया गया है.

ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में भारत के स्क्वॉड में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. इसी कड़ी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दूसरे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

Mohammed Siraj का निराशाजनक प्रदर्शन

सिराज पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर बॉलर रहे हैं खासकर टेस्ट फॉर्मेट में. हालाँकि, पिछले कुछ समय से वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसी वजह से सिराज को बाहर किया जा सकता है.

बता दें कि सिराज आईपीएल 2024 के दौरान भी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उनका वही फॉर्म लगातार जारी है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे और टी-20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था और अधिक विकेट नहीं सके थे.

मोहम्मद सिराज पर फूटा कोच गंभीर का गुस्सा, बांग्लादेश सीरीज से निकाला बाहर 2

गौतम गंभीर कर सकते हैं बाहर

दरअसल, जबसे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बने हैं टीम इंडिया में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं और इसी कड़ी में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह भी अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करते हुए नजर आये थे.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में अगर सिराज खराब प्रदर्शन करते हैं तो गंभीर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. अगर सिराज को टीम इंडिया में बने रहना है तो उन्हें पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा और भारत की जीत में अहम योगदान देना होगा.

सिराज की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

अगर सिराज को टीम इंडिया से बाहर किया जाएगा तो उनके स्थान पर युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है. मुकेश ने टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन किया है और उन्होंने टेस्ट मैच में भी भारत के लिए खेल लिया है.

इसके अलावा इस समय भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 भी खेली जा रही है और मुकेश भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं और इस दौरान 10 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: अपने घर पर होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! बाबर कप्तान, हारिस राउफ-शाहीन बाहर