Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे BGT सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जिसने भारतीय टीम को बहुत निराश किया है। एक बार फिर से भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप दिखाई दी। जबकि टीम में नंबर 8 तक बल्लेबाज मौजूद थे। उसके बाद भारतीय टीम को 184 रन से हारना पड़ा।
इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम की नाकामी को देखते हुए अगले टेस्ट के लिए टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों को सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिनसे टीम को सबसे ज्यादा उम्मीदें थी उन्होंने इस पूरी सीरीज में अपने फैंस और सेलेक्टर्स को निराश किया है। रोहित के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि अगले टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप किया जा सकता है। रोहित की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। रोहित पिछली 15 पारियों से फ्लॉप ही दिखाई दे रहे हैं। अगर केवल इस सीरीज की बात की जाए तो रोहित ने इस सीरीज की 5 पारियों में केवल 31 रन ही बनाए हैं।
मोहम्मद सिराज
इस कड़ी में दूसरा नाम मोहम्मद सिराज का आएगा। भारतीय टीम के लिए अगला टेस्ट मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम उसमें जीत दर्ज करती है तो दोनों टीमें दो-दो जीत के साथ बराबरी पर हो जाएंगी। ऐसा करने के लिए भारतीय टीम को गेंजबाज मोहम्मद सिराज को अगले टेस्ट से बाहर करना होगा। उनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी संभावना भी जताई जा रही है। सिराज इस सीरीज में उतने किफायती नजर नहीं आए जितना उन्हें होना चाहिए था। सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर जमकर रन बरसाए हैं उन्होंने सीरीज में अब तक 503 रन देकर केवल 16 विकेट ही लिए हैं।
ऋषभ पंत
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने बहुत समय बाद वापसी की है। पंत टेस्ट क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं। लेकिन इस पूरी सीरीज में पंत का बल्ला ज्यादा नहीं चला। पंत ने इस सीरीज की किसी पारी में 40 का आंकड़ा पार नहीं किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी देखकर संभावना जताई जा रही थी शायद पंत इस मैच में कुछ करिश्मा दिखा पाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिस कारण सिडनी टेस्ट से पंत को ड्रॉप किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल की रेस से टीम इंडिया बाहर! अब अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस डेट को होगी खिताबी भिड़ंत