Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

England Test Series के लिए कोच Gambhir ने तय कर लिए 5 पेसर्स के नाम, Bumrah समेत इन खिलाड़ियों की लगी लॉटरी

Coach Gambhir has decided the names of 5 pacers for the England Test Series, these players including Bumrah hit the jackpot

India vs England Test Series: आईपीएल 2025 की समाप्ति के तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इंडियन टीम इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। इस सीरीज में किन पांच पेसर्स को मौका मिल सकता है उसकी काफी हद तक तस्वीर साफ हो गई हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ( India vs England Test Series) में हेड कोच गौतम गंभीर किन पांच तेज गेंदबाजों के साथ जा सकते हैं।

इन पांच पेसर्स को मिल सकता है मौका

indian test team

मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का अंतिम मैच 31 जुलाई से होगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम में जिन पांच पर तेज गेंदबाजों को मौका दे सकती है, उनमें जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है।

गजब के फॉर्म में हैं ये सभी गेंदबाज

मालूम हो कि यह पांचों गेंदबाज इस समय गजब के फॉर्म में हैं और आईपीएल 2025 में अपनी गेंद से कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। इस आईपीएल सीजन प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक आठ मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं और वह पर्पल कैप के रेस में सबसे शीर्ष पर हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने आठ मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। शार्दुल ठाकुर 9 मैचों में 12, हर्षित राणा 8 मैचों में 11 विकेट और जसप्रीत बुमराह 5 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं।

इस वजह से बीसीसीआई इन्हीं पांच गेंदबाजों को टीम इंडिया में मौका देगी। हालांकि सिर्फ इसी वजह से नहीं बल्कि यह सभी खिलाड़ी भारत के अंतिम टेस्ट सीरीज में भी काफी कमाल का प्रदर्शन कर कर आ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया से हुई थी टेस्ट सीरीज

बताते चलें कि टीम इंडिया ने साल 2024 के अंत में और 25 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी। इस दौरान भारत के लगभग सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों में 32 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 20 विकेट लिए थे। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने एक मैच में छह विकेट और हर्षित राणा ने दो मैच में चार विकेट हासिल किए थे। उस सीरीज में शार्दुल ठाकुर नहीं खेले थे। लेकिन उन्होंने रिसेंट रणजी ट्रॉफी में काफी दमदार प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें: CSK vs SRH, DREAM 11 TEAM HINDI: आपकी सोई हुई किस्मत को चमका सकते हैं ये 11 क्रिकेटर, बैठे-बैठे आपको बना सकते करोड़पति

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!