Asia Cup : चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम इंडिया की नज़र अब आने वाले एशिया कप और टी20 विश्वकप 2026 पर है। टीम इंडिया एशिया कप को जीत अपने दबदबे को कायम रखना चाहती है। इस मुकाबले के लिए कोच गंभीर की नज़र मज़बूत बैटिंग ऑर्डर पर है। बैटिंग ऑर्डर को लेकर कुछ जानकारी निकल कर सामने आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कोच गंभीर ने टॉप 3 खिलाड़ियों की सूचि तैयार कर ली है।
आइए जानते हैं कि एशिया कप की टीम में टॉप 3 में किसे जगह मिलने जा रही है और कौन खिलाड़ी नहीं होगा एशिया कप की टीम का हिस्सा।
गिल की जगह जायसवाल को मौका
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया एक नए लय में नज़र आने वाली है. टीम इस मुक़ाबले में युवा खिलाड़ियों से लैस होगी. वहीं इस मुक़ाबले में चयनकर्ता शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं। अगर हम यशस्वी के टी20 में आंकड़ों को देखें तो उन्होंने 23 मैचों में 36.15 की एवरेज से बल्लेबाज़ी की है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.31 का रहा है.
वहीं अगर हम गिल के आंकड़ों को देखें तो गिल ने 21 मुक़ाबलों में 30.42 की एवरेज से बल्लेबाज़ी की है. इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 139.27 का रहा है. आंकड़ों को देख कर ये माना जा रहा है की जायसवाल को मौका मिल सकता है.
अभिषेक रहेंगे बरकरार
इस टीम में जायसवाल के साथ बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा को मौका दिया जा सकता है. इस युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुक़ाबले में शानदार पारी खेली थी. अभिषेक लम्बे शॉर्ट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं, इंग्लैंड के खिलाफ उन्हने शतकीय पारी भी खेली थी. हलाकि आईपीएल में उनकी शुरुआत बहुत बेहतर नहीं रही है, लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी में काबिलियत साफ नज़र आती है और कोच गंभीर इस खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं.
अय्यर की हो सकती है वापसी
इसके साथ ही तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए कोच गंभीर टीम में अय्यर को शामिल कर सकते हैं. बता दें अय्यर इस वक़्त काफी अच्छे लय में नज़र आ रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. वहीं अब अय्यर की इस फॉर्मेट में भी वापसी मानी जा रही है.
बता दें अय्यर ने आईपीएल के पहले ही मुक़ाबले में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने 230.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी. अब ऐसे में माना जा रहा हैं की उनकी वापसी इस फॉर्मेट में भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें : रातोंरात चमकी केले का ठेला लगाने वाले की किस्मत, 49 रूपये खर्च कर बना करोड़पति, जीते 1 करोड़