Olympics 2028: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। वहां पर दोनो टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेले जा रहा है। भारतीय टीम को सीरीज बराबारी पर समाप्त करने के लिए आज से शुरु हो रहे मुकाबले में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी। क्योंकि टीम पहले ही 1-2 से पीछे है ऐसे में अगर इंग्लिश टीम यह मैच जीतने में सफल हो जाती है तो भारतीय टीम को यह सीरीज गंवाना पड़ सकता है।
इसी बीच क्रिकेट जगत में भारतीय टीम को लेकर एक और खबर आ रही है। दरअसल ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) के लिए भारतीय टीम सामने आ रही है। अभी से ही इसके लिए कोच गौतम गंभीर अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनना शुरु कर चुके हैं। जिनमें वह रोहित-कोहली नहींं बल्कि इन 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं जोकि भारतीय टीम को गोल्ड जीता सकती हैं। तो आईए जानते हैं ओलंपिक 2028 के लिए कैसी हो सकती भारतीय टीम-
Olympics 2028 में क्रिकेट की वापसी
क्रिकेट ऐसा खेल है जोकि पूरी दुनिया को आपस में जोड़ता है। क्रिकेट को पूरे विश्व में खूब पसंद किया जाता है। इस कारण क्रिकेट प्रेमी बड़े ही उत्साह के साथ आईसीसी टूर्नामेंट्स और सीरीज का इंतजार करते हैं। तो अब उनके उनके रोमांच में एक और बढ़ोतरी हो गई है।
दरअसल अब आप क्रिकेट को ओलंपिक में भी देख पाएंगे यानि की एक बार फिर से क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2028 में लॉस एंजेल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी हो रही है। यह ओलंपिक जुलाई 2028 में आयोजित होगा।
शेड्यूल का हुआ ऐलान
ज्ञात हो कि 2028 में होने वाले ओलंपिक (Olympics 2028) खेलो के लिए कमेटी ने अपने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस शेड्यूल में क्रिकेट मैच 12 जुलाई से 29 जुलाई को खेले जाएंगे। इसमें न केवल पुरुष बल्कि महिला टीम भी हिस्सा ले सकती हैं। बता दें दोनो में ही 6-6 टीमें हिस्सा ले सकती हैं। इसमें आमतौर पर 15 सदस्यीय टीम हिस्सा लेंगीॉ। क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की बात लंबे समय से हो रही थी।
यह भी पढे़ें: पृथ्वी-ईशान का कमबैक, तो गंभीर के 3 फेवरेट ड्रॉप, श्रीलंका T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया फ़ाइनल
रोहित कोहली नहीं होंगे टीम का हिस्सा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट को टी20 प्रारूप में कराया जाएगा। जिस कारण इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली हिस्सा लेते नजन नहीं आएंगे। दरअसल रोहित-विराट ने पिछले साल टी20 विश्व जीतने के साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे टी20 प्रारूप से ही संन्यास ले लिया था।
ये 15 हो सकते हैं स्क्वॉड का हिस्सा
यह ओलंपिक मैच 2028 में खेला जाना है लेकिन उसके बावजूद बोर्ड अभी से ही टीम के सेलेक्शन में जुटी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड सूर्यकुमार यादव को ओलंपिक के लिए टीम का कप्तान बना सकती है। दरअअसल सूर्या पहले से ही टी20 टीम के कप्तान है। साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी भारतीय टीम को सारे सीरीज जिताए हैं। जिस कारण बीसीसीआई सूर्या को ही इसमें कप्तान बने रहने देगी।
वहीं सूर्या के अलावा इस टीम में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज दिख सकते हैं।
ओलंपिक मैच के लिए संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
Disclaimer: ओलंपिक्स के लिए अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं हुई है यह लेखक की संभावित टीम है।
यह भी पढे़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी को पहली बार मिला भारतीय टीम में मौका