गंभीर (Gambhir): जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिए। जिसके बाद अब टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला रहा है।
हालांकि, कोहली की जगह को टी20 क्रिकेट में भरना हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए आसान नहीं होगा। लेकिन इसके बाद भी गंभीर (Gambhir) एक ऐसे खिलाड़ी की खोज कर चुकें हैं। जो की अब कोहली की जगह नंबर 3 पर टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकता है। तो चलिए जानते हैं कौन यह खिलाड़ी है।
Gambhir ने खोजा कोहली का रिप्लेसमेंट!
भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद नियुक्त किया गया है। जिसके चलते गंभीर (Gambhir) की सबसे बड़ी चिंता होगी कि, टी20 फॉर्मेट में नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह मौका किस खिलाड़ी को दें।
हालांकि, कुछ समय से देखा जा रहा है कि, नंबर 3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिल रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, अब अगले 10 साल तक ऋषभ पंत ही नंबर 3 पोजीशन पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी नंबर 3 पर खेलने का मौका मिलता था। क्योंकि, कोहली ओपन करते थे।
ऋषभ पंत का टी20 करियर
बात करें अगर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टी20 इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के कुल 76 टी20 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 66 पारियों में 23 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 1209 रन बनाए हैं।
पंत अबतक 3 अर्धशतक जड़ चुकें हैं। जबकि इसके अलावा पंत के नाम 111 आईपीएल मैचों में 35 की औसत और 148 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन हैं। वहीं, पंत अबतक आईपीएल में 1 शतक और 18 अर्धशतक जड़ चुकें हैं।
विराट कोहली का बेहद ही शानदार रहा है करियर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते उनको रिप्लेस कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 125 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 48 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट 4188 रन बनाए हैं। कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 1 शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं।