Team India Top 6 Batters: एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम को 28 सितंबर यानी आज खिताबी मैच खेलना है। इस मैच में टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से है। दोनों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाना है। सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मुकाबले पर है, क्योंकि दोनों देशों के बीच मैदान के बाहर भी तनातनी का माहौल है। इसी वजह से खिलाड़ी भी काफी जोश में हैं।
इस टूर्नामेंट के बाद, भारत (India’s Next Series) की अगली सीरीज वेस्टइंडीज से है। रोस्टन चेस की अगुआई में वेस्टइंडीज को भारत दौरे (West Indies’ Tour of India) पर आना है और यहां पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत दो मैच खेलने हैं। इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने जा रही है। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से शुरू होगा। भारत को अपनी पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार मिली थी, ऐसे में टीम का प्रयास वेस्टइंडीज के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन का होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज (India vs West Indies) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ दिन पहले ही भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड दौरे पर स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले करुण नायर, अभिमन्यु ईस्वरन, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप और अंशुल कंबोज को ड्रॉप कर दिया गया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट से रिकवर कर रहे हैं, इसी वजह से वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए India का 15 सदस्यीय स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में देवदत्त पडीक्कल और अक्षर पटेल वापस आए हैं। पडीक्कल ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और आखिरी बार पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया टूर पर खेलते नजर आए थे। इसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है। हालांकि घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के कारण उनकी वापसी हुई है।
वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल को काफी समय से टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई थी लेकिन उन्हें भी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चुना गया है। भारत में स्पिनर्स का दबदबा रहता है, इसी वजह से उन्हें रखा गया है। इसके अलावा अक्षर बल्लेबाजी से भी अहम योगदान देने की क्षमता रखते हैं।
वेस्टइंडीज सीरीज में India के इन खिलाड़ियों को टॉप 6 में जगह देंगे गंभीर!
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम से दमदार प्रदर्शन लेने का दबाव होगा। घरेलू सरजमीं पर पिछली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी कमजोर रही थी, इसी का फायदा कीवी टीम को मिला था और उसके गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। ऐसे में गंभीर बल्लेबाजी यूनिट को मजबूत करने पर ध्यान दे सकते हैं और एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतर सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो फिर भारत के टॉप 6 में ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नजर आ सकते हैं। वहीं नंबर 3 पर साई सुदर्शन और इसके बाद 4 पर कप्तान शुभमन गिल मोर्चा संभाल सकते हैं। इसके बाद देवदत्त पडीक्कल और रवींद्र जडेजा को रखा जा सकता है। इनके बल्लेबाजी क्रम को जरूरत के हिसाब से तय किया जा सकता है।
वहीं फिर बाद में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और अन्य गेंदबाज लोअर ऑर्डर की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। हालांकि, देखना होगा कि भारत का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन क्या होगा। उसी हिसाब से लोअर ऑर्डर में बैटिंग क्रम तय होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू | समय (भारत के अनुसार) |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | सुबह 9:30 बजे |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | सुबह 9:30 बजे |
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कितने खिलाड़ियों का चयन हुआ है?
यह भी पढ़ें: Asia Cup फाइनल के लिए Team India का अधिकारिक ऐलान, Surya की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका