Gambhir Picked 15 Players From Guwahati Test: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। खराब पिच के साथ-साथ टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी बुरा रहा, जिसके कारण शिकस्त झेलनी पड़ी।
अब सभी की नजर गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) पर है, जो 22 नवंबर से शुरू होना है। इस मैच के लिए हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पसंद के 15 खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में चुन लिया है।
इंजरी के बावजूद Guwahati Test के लिए गंभीर ने किया गिल का चयन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) के लिए गौतम गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल को गर्दन की इंजरी के बावजूद चुन लिया है। गिल को कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। कुछ समय बाद गिल के डिस्चार्ज होने की जानकारी आई लेकिन उनकी गर्दन में अभी भी पट्टा लगा हुआ है। इसका मतलब है कि वो अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं।
ऐसे में गौतम गंभीर के पास शुभमन गिल के बजाय किसी अन्य खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में चुनने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। गंभीर ने इंतजार करना ठीक समझा और इसी में उम्मीद में गिल को चुना है कि वो दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे।
नितीश रेड्डी को गौतम गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) के लिए बुलाया वापस
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) के लिए पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को वापस बुला लिया है। रेड्डी पहले टेस्ट के लिए भी स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग 11 से ड्रॉप होने के कारण उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद, उन्हें इंडिया ए के लिए खेलने भेज दिया गया था, जो दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।
पहले नितीश रेड्डी को सीरीज के समापन के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड से जुड़ना था लेकिन अब उन्हें दो मैचों के बाद ही वापस बुला लिया गया है और वो टीम के साथ कोलकाता में जुड़ गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर गिल फिट नहीं होते हैं तो फिर प्लेइंग 11 में उनकी जगह रेड्डी को मौका मिल सकता है।
इन खिलाड़ियों को भी गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट के लिए किया शामिल
गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) के लिए गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के स्क्वाड में उपकप्तान के रूप में विकेटकीपर ऋषभ पंत का चयन किया है, जिन्होंने शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में पहले मैच में कप्तानी भी की थी। ओपनर्स के रूप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पर भरोसा बरकरार रखा गया है। स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में साई सुदर्शन और देवदत्त पडीक्कल को भी मौका दिया गया है। इसके अलावा ध्रुव जुरेल भी स्क्वाड का हिस्सा हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) के लिए भी गंभीर ने 3 स्पिन ऑलराउंडर रखे हैं, जिसमें रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। गंभीर ने तेज गेंदबाजी विभाग में कोई बदलाव नहीं किया है और जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व आकाशदीप को बरकरार रखा है।
गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडीक्कल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
FAQs
गुवाहाटी टेस्ट के लिए गंभीर ने भारत के स्क्वाड की कमान किसे सौंपी है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट कब से शुरू होना है?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका में 2 तो टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव, गुवाहाटी टेस्ट के दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल