England Test: आईपीएल (IPL) अपने समापन की ओर अग्रसर है तो वहीं फैंस में अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है। 20 जून से इसका आरंभ होना है। हालांकि इसके लिए भी तक टीम का चयन नहीं हुआ है लेकिन एक-दो हफ्ते के अंदर ही बोर्ड इसके लिए टीम की घोषणा कर सकती है।
लेकिन उससे पहले ही सीरीज के भारतीय टीम (Team India) के 2 ओपनर्स के नाम सामने आ रहे हैं। इस सीरीज के लिए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) केएल राहुल (KL Rahul) को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
गंभीर इन 2 खिलाड़ियों को सौंप सकते हैं ओपनिंग की जिम्मेदारी
जून के अंत में होने वाले इंग्लैंड सीरीज (England Test Series) के लिए फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी उत्साहित हैं। भारत को पिछले 2 टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अब सबकी निगांहे इंग्लैंड सीरीज पर टिकी हैं। बता दें इस सीरीज के लिए कोच गौतम गंभीर ओपनिंग की जिम्मेदारी किसी और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दे सकते हैं।
दोनो खिलाड़ी अभी फॉर्म में हैं इसलिए, साई सुदर्शन और जायसवाल ने ही ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई है। साथ ही बता दें यशस्वी का इंग्लैंड के खिलाफ रिकार्ड अच्छा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल 5 मैचों में 712 रन बनाए थे जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।
KL Rahul नहीं होंगे ओपनर
आईपीएल (IPL) में धमाल मचा रहे केएल राहुल (KL Rahul) को कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ओपनर के तौर पर नहीं देख रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि राहुल पिछले काफी समय से मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कुछ मैचों में ओपनिंग की थी, लेकिन कोच गंभीर (Gautam Gambhir) राहुल को इस सीरीज के लिए यह मौका नहीं देंगे। साथ ही अभी जायसवाल और साई सुदर्शन फॉर्म में भी हैं, जिस कारण इन्हें ही ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
मई में होगा टीम का ऐलान
बता दें भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) को 20 जून से 4 अगस्त के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि रिपोर्ट्स आ रही है कि मई के तीसरे हफ्ते में टीम का ऐलान हो सकता है। संभावतः 23 या 24 तक बीसीसीआई टीम की घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, अचानक 3 खिलाड़ियों के निधन की आई खबर, रोहित-कोहली के आँखों में भी आंसू