Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोच गंभीर ने चुन ली पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI, ईशान-पृथ्वी करेंगे ओपनिंग, नंबर-3 पर खेलेंगे अभिषेक शर्मा

Team India

Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 3 मुकाबलो की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के मैदान पर होने वाला है. ग्वालियर के मैदान पर होने वाले इस टी20 मुकाबले के आयोजन होने में अभी 24 दिनों का समय बाकि है.

ऐसे में मीडिया में यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी की अगुवाई में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग 11 खुद तय कर सकते है. रिपोर्ट्स की माने तो हेड कोच गौतम गंभीर बतौर ओपनर ईशान और पृथ्वी को मौका दे सकते है वहीं दूसरी तरफ ऐसा माना जा रहा है कि नंबर 3 पर कोच गंभीर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को खेलने का मौका दे सकते है.

ईशान- पृथ्वी ओपनर तो अभिषेक को मिल सकता है नंबर 3 पर मौका

Team India

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर 6 अक्टूबर को ग्वालियर के मैदान पर होने वाले टी20 मैच के लिए बतौर ओपनर भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में पृथ्वी शॉ और ईशान ईशान को मौका दे सकते है. वहीं नंबर 3 पर गौतम गंभीर आईपीएल क्रिकेट में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए तहलका मचाने वाले युवा स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को खेलने का मौका दे सकते है.

सूर्यकुमार यादव ही निभांएगे कप्तानी की जिम्मेदारी

आईपीएल क्रिकेट में लंबे समय तक गौतम गंभीर की अगुवाई में खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था. कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अब तक टीम इंडिया के लिए शानदार ही रहा है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में भी 4-1 से जीत अर्जित की थी वहीं श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में विरोधी टीम का सूपड़ा साफ़ किया था. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ही निभाते हुए नजर आएंगे.

बांग्लादेश टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग 11

पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने चुनी चेन्नई टेस्ट के लिए भारत की इलेवन, केएल राहुल के साथ करेंगे ओपनिंग, गिल-जायसवाल बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!