टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): टीम इंडिया फ़िलहाल टी20 वर्ल्ड चैंपियन है और अगला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भारत में खेला जायेगा. टीम इंडिया का लक्ष्य यही होगा कि वो लगातार दो बार ख़िताब जीतने वाली पहली टीम बन जाए और इसके साथ ही अपने घर पर टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भी इतिहास रच दें. जिसके लिए टीम इंडिया ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है और इस समय जैसे टीम इंडिया खेल रही है उसको देखकर उनको ख़िताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. तो चलिए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं T20 World Cup में कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप में इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के पास रहेगी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है इसलिए सेलेक्टर्स उन्हीं के ऊपर भरोसा जता सकते है. हालाँकि उनके ऊपर काफी दबाव रहेगा क्योंकि ये वर्ल्ड कप घर में होना है और टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन भी है.
संजू को भी मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड कप में संजू सैमसन भी खेलते हुए दिख सकते है. 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में संजू टीम में तो थे लेकिन उनको मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार उनको न सिर्फ मौका मिलता हुआ दिख सकता है बल्कि वो इंडिया के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते है. संजू को जब से लगातार मौके मिल रहे है तब से वो लगातर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, इसलिए उनकी टीम में जगह पक्की हो सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शुभमन गिल (उपकप्तान), अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.