Asia Cup 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन करने के बाद, टीम इंडिया की नजर अब आने वाले एशिया कप पर है. टीम किसी भी तरह एशिया कप को जीत अपना दबदबा कायम रखना चाहती है. इसको लेकर टीम इंडिया अब पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. वहीं एशिया कप के आगाज से पहले ही कोच गंभीर ने टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर को सेट कर लिया है. कोच गंभीर ने कई अहम खिलाड़ियों को मौका देते हुए उन्हें सेट किया है. आइए जानते हैं कि आखिर भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी कौन करेगा. साथ ही नंबर तीन से लेकर 6 तक किस बल्लेबाज को मिलेगा मौका.
जायसवाल और अभिषेक करेंगे ओपन
गौरतलब हो कि ये एशिया कप का मुकाबला टी 20 फॉर्मेट में खेला जाना है. ऐसे में आपको टीम इंडिया के कई धाकड़ खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. न तो आपको रोहित ओपन करते हुए दिखेंगे और न ही विराट छक्का जड़ते हुए. एशिया कप में ओपन बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कोच गंभीर यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा को दे सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए पहले से ही ओपन करते आए है. ऐसे में एशिया कप में कोच गंभीर ज्यादा उलटफेर नहीं करेंगे और इन दोनों को ही ओपन का मौका देंगे.
रिंकू संभालेंगे फिनिशर की जिम्मेदारी
वहीं तीसरे नंबर पर कोच गंभीर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को उतर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव यहां से टीम को लंबे हिट्स लगा कर पारी को मजबूत कर सकते हैं. सूर्य के बाद बैटिंग करने चौथे नंबर पर तिलक वर्मा आ सकते हैं. तिलक भी लंबे हिट्स और कम गेंदों में बड़ी परियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. वहीं अगर तिलक कुछ खास नहीं भी कर पाए तो टीम को मजबूती दिलाने के लिए हार्दिक पांड्या को मैदान में उतारा जा सकता है. हार्दिक भी लंबे हिट्स लगाने में काफी सक्षम हैं.
इसके साथ ही छठे स्थान पर रिंकू सिंह को कोच गंभीर मौका दे सकते हैं. रिंकू सिंह एक बेहतरीन फिनिशर हैं. आईपीएल में वो अपना जलवा बिखेर चुके हैं. हालांकि ये सब महज़ एक संभावना है. इसको लेकर अभी तक मैनेजमेंट या कोच गंभीर की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.