Coach Gambhir has taken this senior player to Australia just to insult him, he will not give him a single chance in playing eleven

India vs Australia Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने बीते महीने ही टीम का ऐलान कर दिया था। बोर्ड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है और उस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

लेकिन उन्हीं में से एक खिलाड़ी को केवल टूरिस्ट बनाकर ऑस्ट्रेलिया लेकर जाया जा रहा है। चूंकि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेन्ट की वजह से वह खिलाड़ी किसी भी मैच में खेलते दिखाई नहीं दे सकेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और वह खिलाड़ी कौन है, जो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Australia Test Series) में सिर्फ टूरिस्ट बनकर ही रह जाएगा।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को नहीं मिल सकेगा मौका

r ashwin test

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर आर अश्विन (R Ashwin) हैं। मालूम हो कि बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में आर अश्विन, रविन्द्र जड़ेजा और वाशिंगटन सुन्दर को स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर के तौर पर शामिल किया है।

लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार टीम मैनेजमेन्ट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Australia Test Series) के लिए भारत की प्लेइंग 11 में केवल 1 स्पिनर को मौका देगी, जोकि वाशिंगटन सुन्दर होने वाले हैं और इसी वजह से आर अश्विन केवल दर्शक बनकर रह जाएंगे।

वाशिंगटन सुन्दर को मिल सकता है मौका

बता दें कि वाशिंगटन सुन्दर ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। सुन्दर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटकाने के साथ ही चार पारियों में क्रमश: 18*, 21, 38* और 12 रन बनाए थे। वहीं अश्विन ने किवी टीम के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए थे। इसके अलावा वह बल्ले से भी फ्लॉप रहे थे, जिस वजह से उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रख वाशिंगटन सुन्दर को पहले मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

इन-इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Australia Test Series) में टीम इंडिया की ओर से वाशिंगटन सुन्दर के साथ ही साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और हर्षित राणा खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी भी बतौर फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर खेलते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट से पहले बदली टीम इंडिया, नई 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! स्क्वॉड में पडीक्कल-ईशान-ऋतुराज और साईं सुदर्शन की एंट्री