Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोच गंभीर ने खुद किया तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के कप्तानों का ऐलान, इन खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल आईपीएल में व्यस्त है लेकिन इसी बीच इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कोच और बीसीसीआई मैनेजमेंट टीम का ऐलान करने वाली है। जिसके साथ ही आज टेस्ट फॉर्मेट के नए कप्तान के राज पर से भी पर्दा उठेगा।

इसी बीच भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान सामने आ रहा है। जिसमें उन्होंने टीम के कप्तान के लिए बयान दिया है। गंभीर ने इशारो-इशारो में तीनो फॉर्मेट के कप्तानो के बारे में बता दिया है। उन्होंने इन खिलाड़ियों को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।

कोच Gautam Gambhir का बड़ा बयान आया सामने

भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी को लेकर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इरादे हमेशा से साफ थे। उन्होंने हमेशा ही तीनों फॉर्मेट के अलग-अलग कप्तान रहने पर जोर दिया है। लेकिन अब उन्होंने यह साफ भी कर दिया है।

उन्होंने टीम की कप्तानी को लेकर बयान दिया है कि, ‘किसी भी खिलाड़ी को 12 महीने तक लगातार कप्तानी नहीं कराई जा सकती है। आप कल्पना कीजिए एक खिलाड़ी10 महीने इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है उसके बाद वह 2 महीने आईपीएल में खेल रहा है। जाहिर है जो इंटरनेशनल में में कप्तान है वहीं फ्रेंचाइजी का कप्तान होगा। इससे उस खिलाड़ी के दिमाग और खेल दोनो पर ही काफी बुरा असर पडे़गा। इसलिए 2 कप्तान का होना अच्छा है, इससे एक ही खिलाड़ी पर दबाव नही पड़ता है।’

यह भी पढ़ें: IPL प्लेऑफ से पहले RCB के लिए बुरी खबर, टिम डेविड चोट के चलते होंगे बाहर! ये विध्वंसक खिलाड़ी बनेगा रिप्लेसमेंट

तीनो फॉर्मेट के लिए होंगे अलग कप्तान

कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस फैसले ने साफ कर दिया है कि वह तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान देख रहे हैं। गंभीर ने जब से कोच पद सभाला था तब से ही वह तीनो फॉर्मेट के अलग-अलग कप्तान के पक्ष में थे। साथ ही मौजूदा समय में ऐसा ही है।

रोहित शर्मा मौजूदा समय में वनडे समय के कप्तान हैं, इसके अलावा रोहित के टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाया था और वह ही इस पर काबिज रहेंगे। इसके अलावा आज टेस्ट कप्तान का भी ऐलान हो जाएगा। जिसमें युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का कप्तान बनना लगभग-लगभग तय है।

18 साल बाद इंग्लैंड सरजमीं पर जीतने को तैयार टीम इंडिया

बता दें भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है जोकि 20 जून से शुरु हो रहा है। आपको बताते चलें कि भारतीय टीम ने 18 साल पहले यानी साल 2007 में इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीता था। उसके बाद से भारत को इंग्लैंड की धरती पर एक भी जीत हासिल नहीं हुई।

लेकिन इस बार गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंग्लिश टीम पर उनके ही घर में फतह हांसिल कर सकती है। इस बार भारत की टीम काफी संतुलित दिखाई दे रही है। टीम में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं जो अकेले के दम पर टीम को जितने की ताकत रखते हैं। इसके साथ ही भारत के पास जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं जिनसे बड़े से बड़ा बल्लेबाज खौफ खाता है। बुमराह के अलावा टीम में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे पेस अटैक के विकल्प हैं जो टीम को जीत दिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: RCB को हार के साथ हुआ बड़ा नुकसान, Rajat Patidar पर BCCI ने की कार्रवाई

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!