चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत आज (19 फरवरी) से होने जा रही है और इसमें टीम इंडिया को अपना पहला मैच बांग्लादेश के साथ खेलना है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान से 23 फरवरी को भिड़ेगी।
इन दो मैचों में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी। इसकी जानकारी मिल गई है और यह जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद हेड कोच गौतम गंभीर ने दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की प्लेइंग 11 को लेकर क्या कहा है।
गंभीर ने कही ये बात
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की प्लेइंग 11 को लेकर गौतम गंभीर ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन कुछ समय पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के दौरान उन्होंने बताया था कि केएल राहुल हमारे मैन विकेटकीपर हैं।
इस वजह से उन्हें मौका मिलेगा और अगर कभी जरूरत पड़ी तो हम पंत को खिलाएंगे। इसके अलावा उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की भी काफी तारीफ़ की थी। उन्होंने बताया था कि वो मैच विनर हैं। ऐसे में हो सकता है कि उन्हें ही प्लेइंग 11 में मौका मिले।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत की प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अगर किसी मैच में कोई खिलाड़ी फिट नहीं रहा तो उसके जगह किसी अन्य को मौका मिल सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश मुकाबले के लिए भारत के बल्लेबाजी क्रम का हुआ ऐलान, रोहित-गिल ओपनिंग, नंबर-3-4-5-6 पर ये बल्लेबाज