Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को ड्रॉप कर रहे कोच गंभीर, नहीं दे रहे 18 सदस्यीय टीम में जगह

England Test Series

England Test Series: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) को जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आपस में भिड़ना है। IPL के  बाद भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों का चनय बीसीसीआई (BCCI) का सिरदर्द बना हुआ है।

काफी खिलाड़ी हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनमें से केवल 18 खिलाड़ियों का चयन करना मुश्किल है। लेकिन रिपोर्ट आ रही है कि कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप कर सकते हैं। 

England Test Series में ये 2 खिलाड़ी हो  सकते हैं बाहर

Kuldeep-Axar

20 जून से शुरु हो रहे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए भारतीय टीम को आईपीएल के बाद रवाना होना  है। लेकिन उससे पहले खबर है कि कोच गौतम गंभीर इस सीरीज से 2 खिलाड़ियों को ड्रॉप कर सकते हैं। जोकि कोई और नहीं स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैं।

दरअसल दोनो खिलाड़ी के आईपीएल प्रदर्शन के बाद खबर आ रही थी कि दोनो को इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में मौका दिया जा सकताहै लेकिन होना मुश्किल  हैं। इससे पहले अक्षर और कुलदीप ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे और वह इंग्लैंड सीरीज में भी ड्रॉप ही रहेंगे।

बड़ी वजह आई सामने

स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को ड्रॉप करने के पीछे का कारण सामने आ गया है। दरअसल स्पिन गेंदबाजी में माहिर दोनो खिलाड़ी इसलिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ड्रॉप होंगे क्योंकि इंग्लैंड की पिच स्पिन की नहीं बल्कि तेज गेंदबाजी की मददगार है।

वहां पर स्पिरनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। जिस कारण सेलेक्टर्स तेज गेंदबाजी के अतिरिक्त विकल्प के साथ जाना चाहेगी,और टीम में पहले से ही स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर मौजूद हैं। बीसीसीआई इन खिलाड़ियों के साथ ही इंग्लैंड जाना चाहेगी। दोनो खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ ही निचले पायदा पर बल्लेबाजी का हुनर भी रखते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में अपनी फजीहत करवाकर इस दिग्गज खिलाड़ी ने वापसी का खो दिया मौका, अब सिर्फ संन्यास है आखिरी रास्ता

2024 में खेला आखिरी टेस्ट मैच

बता दें अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। दोनो ने पिछले साल अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। बताते चले कि अक्षर पटेल पिछले साल फरवरी  में इंग्लैंड के ही खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेलते नजर आए थे तो वहीं कुलदीप अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट खेलते हुए दिखाई दिए थे। अक्षर ने 14 टेस्ट मैच में 646 रन और 55 विकेट चटकाए थे तो वहीं कुलदीप ने 13 मैच मे 56 विकेट लिए हैं।

England Test Series के लिए भारत के संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, तनुष कोटियन, हर्षित राणा

Disclaimer: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। यह लेखक की संभावित टीम है। हालांकि ऐलान के  बाद टीम कुछ ऐसी होगी। 

यह भी पढ़ें: KKR vs CSK Match Prediction In Hindi: इस बार जीतेगी ये टीम, पॉवरप्ले में 75 रन तो खड़ा करेगी 240 का स्कोर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!