Coach Gambhir is making a player who is not fit to play Ranji play day-night test on his insistence, will replace KL Rahul

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था और उस मैच में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम की उस ऐतिहासिक जीत में केएल राहुल (KL Rahul) का भी अहम योगदान रहा था।

लेकिन अब खबर आ रही है कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई नहीं देंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर केएल राहुल (KL Rahul) को किस वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में मौका नहीं मिलेगा और उनकी जगह कौन खेलता दिख सकता है।

Advertisment
Advertisment

दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं KL Rahul

kl rahul team

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच डे नाईट मैच होने जा रहा है, जोकि एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें केएल राहुल (KL Rahul) खेलते दिखाई नहीं देंगे। चूंकि प्लेइंग 11 में एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी होने जा रही है और वह आगामी मैचों में ओपन करते दिखाई देंगे।

रोहित शर्मा की वजह से हो सकते हैं बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एडिलेड टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग 11 में मौका नहीं देना चाहते हैं और उनकी जगह रोहित शर्मा खेलते दिख सकते हैं, जोकि पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहे थे। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक राहुल के बाहर होने का ऐलान नहीं किया गया है।

मगर पर्थ टेस्ट की समाप्ति के बाद दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने भी खेलने को लेकर आशंका जताई थी। ऐसे में वह वाकई बाहर हो सकते हैं। लेकिन अगर उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा। तो तमाम फैंस गंभीर पर भड़क जाएंगे। चूंकि वह रोहित को रणजी खेलने लायक भी नहीं समझते हैं।

Advertisment
Advertisment

रोहित को रणजी खेलने लायक भी नहीं समझते हैं फैंस

दरअसल, रोहित शर्मा अपने अंतिम 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में केवल 1 बार 50 से ऊपर का आंकड़ा पार कर सके हैं। इस वजह से तमाम फैंस उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैं। कई फैंस का मानना है कि वह रणजी में खेलने के लायक भी नहीं है। चूंकि 2024 में टेस्ट में उनका औसत 30 से भी नीचे रहा है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4….. वनडे में गजब तरीके से चमक गया ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, 156 गेंदों में खेल डाली 209 रन की ऐतिहासिक पारी