Rohit Sharma: भारतीय टीम के एक दिवसीय क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, जिसके बाद टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी गई। वहीं, टेस्ट से पहले साल 2024 में रोहित ने T20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था, उस वक्त टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप दी गई थी।
अब यह माना जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को ODI क्रिकेट से भी संन्यास दिलाने का मन बना लिया है। उन्होंने रोहित की जगह एक नया कप्तान भी खोज निकाला है। हो सकता है यह कप्तान आने वाले वक्त में जल्द ही टीम इंडिया की कमान संभाल ले। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी और क्या है पूरा मामला।
रोहित-कोहली को लेकर गंभीर ने कर लिया तय
टीम इंडिया के एक दिवसीय क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट और T20 से भले ही रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन उन्होंने अब तक ODI क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है। कई मौकों पर रोहित कह चुके हैं कि वह आने वाले साल 2027 के वर्ल्ड कप की ओर देख रहे हैं,
लेकिन कोच गंभीर और बोर्ड मैनेजमेंट शायद उन्हें 2027 वर्ल्ड कप तक टीम में नहीं देख रहा है। दरअसल, एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह साफ दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा और उनके साथ विराट कोहली दोनों को ही साइडलाइन करने की पूरी योजना बनाई गई है।
दोनों को नहीं मिलेगा मौका
भारतीय टीम के ODI कप्तान रोहित शर्मा और टीम के धांसू बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम मैनेजमेंट साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम में नहीं देख रहा है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मैनेजमेंट इन दोनों ही खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कह सकता है।
रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक, अगर ऐसा होता है तो यह दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और इन दोनों खिलाड़ियों के लिए अक्टूबर में होने वाला ऑस्ट्रेलिया दौरा आखिरी मुकाबला हो सकता है।
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट OUT, तो अगरकर का दुश्मन कप्तान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
गिल लेंगे रोहित की जगह
अगर ODI क्रिकेट के नए कप्तान की बात करें, तो बोर्ड ने पहले से ही विकल्प तैयार कर रखा है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जब रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे, तो शुभमन गिल टीम के उपकप्तान थे, और रोहित के टेस्ट टीम से रिटायरमेंट के बाद भी शुभमन का ही नाम सामने आया।
ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले एक दिवसीय मुकाबलों में टीम की कमान शुभमन गिल के ही हाथों में सौंप दी जा सकती है। हालांकि, अभी इसको लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है। अब देखना होगा कि क्या रोहित शर्मा साल 2027 के वर्ल्ड कप तक टीम में रहते हैं या फिर उससे पहले संन्यास का ऐलान करते हैं।
ये भी पढ़ें: कोच गंभीर ने खोज निकाला कोहली का टी20 रिप्लेसमेंट, एशिया कप में नंबर-3 पर करेगा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी