Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL 2025 में इस खिलाड़ी के फ्लॉप होने की दुआ कर रहे होंगे कोच गंभीर, नहीं तो लेना पड़ेगा टीम इंडिया में

IPL 2025

IPL 2025: इंडिन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम रहा है। विराट कोहली की आरसीबी ने लीग में जीत से आरंभ किया है। वहीं आज यानी 23 मार्च को 2 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स और दूसरा मुकाबला लीग की सबसे बड़ी राइवलरी वाली दो टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। जिस पर सबकी निगांहे होंगी।

वहीं अगर इस मैच में खास तौर पर कोच गौतम गंभीर की नजर इस खिलाड़ी पर रहेगी क्योंकि अगर यह खिलाड़ी IPL 2025 में प्रदर्शन करने में कामयाब हो गया तो उसे कोच गौतम गंभीर को टीम इंडिया में मौका देना पड़ सकता है।

IPL 2025 में प्रदर्शन पर मिल सकती है टीम में जगह

Ruturaj Gaikwad

आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुबंई इंडियंस (MI) अपने अभियान की शुरुआत करेंगी, जिसके लिए दोनों ही टीमें तैयार है। दोनों टीमें इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहेंगी। लेकिन वहीं इस मैच के माध्यम से सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के पास टीम इंडिया में एंट्री का अच्छा मौका है। यदि गायकवाड़ इस पूरी लीग में शानदार प्रदर्शन करते हैं, उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाएंगे।

गंभीर के कार्यकाल में नहीं मिल रहा मौका

दरअसल जब से गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं तब से ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। वह आखिरी बार गंभीर के कोच बनने से पहले पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में ही खेलते नजर आए थे। उसके बाद लगातार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा था।

लेकिन अगर गायकवाड़ आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाते हैं तो गंभीर के पास गायकवाड़ की वापसी करवाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा।

कुछ ऐसे हैं गायकवाड़ के आंकड़े

ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अभी तक केवल सीएसके के लिए खेलते हुए 66 मैच में 41.75 की औसत से 2380 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल स्तर में उन्होंने कुल 29 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 748 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL में नहीं चला ये सीनियर खिलाड़ी, तो इसके बाद कभी टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी, ऐसे ही लेना पड़ेगा संन्यास

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!