भारतीय खिलाड़ी: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला अब ब्रिस्बेन के मैदान पर 14 दिसंबर से खेला जाएगा। पहले टेस्ट में इंडिया को जीत मिली थी। लेकिन एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और भारत को 10 विकेट से मात दी।
जिसके चलते अब दोनों टीमों के बीच सीरीज बराबर हो गई है। एडिलेड टेस्ट में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा था। जबकि 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद अब हेड कोच गौतम गंभीर एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को अब प्लेइंग 11 से हमेशा के लिए बाहर कर सकते हैं। जिसके चलते उस भारतीय खिलाड़ी का एडिलेड टेस्ट आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।
इस भारतीय खिलाड़ी को किया जा सकता है बाहर
बता दें कि, एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला गया था। जिसके चलते भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिलें थे। पहले टेस्ट मैच में बतौर स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था। लेकिन दूसरे टेस्ट में दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला और उन्होंने पुरे मैच में महज 1 विकेट हासिल किया।
जिसके चलते अब अश्विन को ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। जबकि अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि, अब गंभीर पिछले कुछ समय से अश्विन के प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते अब अश्विन का करियर टेस्ट क्रिकेट में खत्म होते हुए नजर आ रहा है।
महज 1 विकेट ही निकाल पाए अश्विन
पर्थ के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन की जगह युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया। सुंदर ने इस मुकाबले में प्रदर्शन अच्छा किया। लेकिन अश्विन को दूसरे टेस्ट में मौका दिया गया।
हालांकि, अश्विन पिंक बॉल टेस्ट में कुछ कमाल नहीं कर पाए और 18 ओवर में उन्होंने 53 रन देकर महज 1 विकेट चटकाया। जिसके चलते अब दोबारा से सुंदर की प्लेइंग 11 में वापसी तय मानी जा रही है। वाशिंगटन ने पहले मुकाबले में 33 रन बनाए थे और 2 विकेट भी चटकाए थे।