Team India: इंडियन क्रिकेट में बदलाव की आंधी तेज़ हो गई है, और इस बार इसकी सीधी आंच लगी है दो दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली पर। दरअसल, टेस्ट और T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब ODI क्रिकेट में भी उनका भविष्य अधर में है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोच गंभीर ने साफ संकेत दे दिए हैं कि अगर यह दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के बाद भी टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो उन्हें एक सख्त शर्त पूरी करनी होगी। क्या है ये शर्त आइये जानते है।
गंभीर की शर्त, घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन जरूरी
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोच गंभीर ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली 2025 के बाद भी ODI फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा। साथ ही गंभीर का तर्क है कि “टीम इंडिया (Team India) में जगह सिर्फ नाम या पुराने प्रदर्शन के दम पर नहीं मिलेगी, बल्कि मौजूदा फॉर्म और फिटनेस के आधार पर ही चयन होगा।”
Also Read – एशिया कप 2025 से बाहर होंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, IPL में मचाई थी धूम
साथ ही बता दे दिसंबर 2025 में विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा, और कोच का कहना है कि इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन ही उनके चयन की राह खोलेगा। वहीं यह शर्त ऐसे समय आई है जब दोनों खिलाड़ी हाल में रणजी ट्रॉफी के मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत रहा था, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
क्यों मुश्किल है 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना
साथ ही बता दे कोच गंभीर और टीम मैनेजमेंट का मानना है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित और कोहली की उम्र प्रदर्शन पर असर डाल सकती है।
- रोहित शर्मा: 2027 में 40+ वर्ष के
- विराट कोहली: 2027 में 39 वर्ष के
साथ ही इंडियन टीम प्रबंधन अब शुभमन गिल, ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों पर निवेश कर रहा है, ताकि टीम इंडिया (Team India) 2027 वर्ल्ड कप तक एक नई लीडरशिप के साथ मज़बूती के साथ तैयार हो सके।
कोच गंभीर का ट्रांजिशन प्लान
इसके अलावा गंभीर का फोकस केवल मौजूदा सीरीज जीतने पर नहीं है, बल्कि अगले दो-तीन सालों के लिए टीम इंडिया (Team India) की नींव मजबूत करने पर है। साथ ही उनकी योजना है कि 2026 तक टीम इंडिया (Team India) में ऐसे खिलाड़ी हों जो लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हों और जिनकी फिटनेस व फॉर्म दोनों शीर्ष स्तर की हों।
बता दे इस रणनीति में उम्रदराज़ खिलाड़ियों के लिए जगह तभी होगी जब वे डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दें कि वे अब भी शीर्ष स्तर पर खेलने के काबिल हैं।
क्या सच में आखिरी वनडे सीरीज होगी?
रोहित और कोहली का ODI करियर बेमिसाल रहा है—
- रोहित शर्मा: 273 मैच, 11168 रन, 32 शतक
- विराट कोहली: 302 मैच, 14181 रन, 51 शतक
लिहाज़ा क्रिकेट सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं है। फिटनेस, फॉर्म और टीम की रणनीतिक जरूरतें भी अहम हैं। और शायद यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज उनके लिए “विदाई मैच” बन सकती है, अगर वे कोच गंभीर की रखी शर्त को पूरा नहीं करते।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज — आखिरी पड़ाव?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर 2025 में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी:
- पहला वनडे: 19 अक्टूबर, पर्थ
- दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर, एडिलेड
- तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर, सिडनी
साथ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज रोहित और कोहली के ODI करियर का आखिरी अध्याय साबित हो सकती है। क्यूँकि कोच गंभीर और चयन समिति की योजना 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम इंडिया (Team India) को युवा खिलाड़ियों के हवाले करने की है।
Also Read – अब मंदिर में पूजा-पाठ करें या मस्जिद में पढ़ें नमाज, इन 3 खिलाड़ियों को कोच गंभीर अब कभी नहीं देंगे मौका