Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को श्रीलंका जैसी कमजोर टीम वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और अब वनडे क्रिकेट में भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।

Virat Kohli को टीम से बाहर कर सकते हैं Guatam Gambhir

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर विराट कोहली की फॉर्म को लेकर काफी चिंतित हैं और ऐसे में विराट कोहली जल्द ही अपनी फॉर्म हासिल नहीं करते हैं, तो टीम इंडिया के लिए गौतम गंभीर किसी अन्य खिलाड़ी को वनडे क्रिकेट में नंबर तीन पर मौका दे सकते हैं। इसके साथ ही अगर कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखते हैं, तो टेस्ट टीम नंबर चार पर कोहली की जगह गौतम गंभीर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकते हैं।

Virat Kohli की जगह ले सकते हैं Ruturaj Gaikwad

इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की टीम के चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके के लिए 17वें सीजन में 583 रन बनाए थे। इसके साथ ही जिम्बॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में गायकवाड़ ने 7, 49 और 77 नाबाद रनों की पारी खेली थी। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर विराट कोहली की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिल सकता है मौका

ऋतुराज गायकवाड़ स्वाभाविक तौर पर एक ओपनर बल्लेबाज हैं और आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट तक पारी की शुरुआत करते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के हेड कोच हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर चार पर और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर तीन पर मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI-T20I के लिए सेम 15 खिलाड़ियों का चयन! नए कप्तान का ऐलान, तो ऋषभ पंत उपकप्तान