बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT): टीम इंडिया का इस साल का सबसे बड़ा चैलेंज शुरू हो गया है। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) की शुरुआत हो चुकी है। पर्थ में खेले जा रहे पहले मैच में टीम इंडिया ने पूरी तरह से अपनी बढ़त बना ली है।
टीम इंडिया इस मैच को अपने गिरफ्त से नहीं छोड़ना चाहेगी। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसमें कप्तान जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा योगदान है लेकिन एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले कोच गौतम गंभीर ने कप्तान बदलने का फैसला लिया है।
BGT में रोहित शर्मा की बतौर कप्तान होगी वापसी
आपको बता दें कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट के पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। रोहित के जुड़ने के बाद टीम की कप्तानी वो ही करते दिखेंगे। सीरीज शुरू होने के पहले ही रोहित को इस सीरीज में कप्तानी नियुक्त किया गया था जिसके बाद अब वो जैसे ही टीम में वापस आयेंगे वो बतौर कप्तान टीम में वापसी करेंगे।
रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन जारी
रोहित की हालिया फॉर्म काफी खराब है। वो कप्तानी और बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। जिसकी वजह से टीम इंडिया को अपने घर में 0–3 से न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उनके टीम में रहने को लेकर सवाल उठ रहे थे लेकिन उन्हें बॉर्डर गावस्कर के लिए कप्तान नियुक्त गया था जिसके बाद उनका दूसरे टेस्ट में कप्तान बनाना संभव है।
BGT में भी रोहित का रिकॉर्ड खराब
आपको बता दें, कि रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने है जिसकी वजह से वो टीम।के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना नहीं हुए थे। बल्कि उन्होंने छुट्टी ले रखी थी लेकिन अब वो भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके है और 24 नवंबर को उनके ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के आसार बताए जा रहे है।
रोहित की गैरमौजूदगी में टीम।इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में पटखनी देने की तरफ अग्रसर है।