गंभीर (Gambhir): भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल फ्लॉप रहे। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 2 खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी की और पिछले टेस्ट सीरीज में रनों के अंबार लगाने के बाद भी इन्हे प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है।
Gambhir ने इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर
बता दें कि, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारत ने इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। को इस साल के शुरुआत में खेला गया था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में युवा बल्लेबाज सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला था। जबकि जुरेल और सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन भी किया।
लेकिन इसके बाद भी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट मुकाबले में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया। जिसके चलते कुछ फैंस का मानना है कि, गंभीर (Gambhir) ने सरफराज और जुरेल के साथ नाइंसाफी की है।
सरफराज खान ने बनाए थे 200 रन
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज जितने में सफल रही थी। जबकि युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्हें 5 पारियों में बल्लेबाजी की थी और 50 की औसत से 200 रन बनाए थे। सरफराज खान ने इन 5 पारियों में 3 अर्धशतक लगाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 68 रन रहा था। लेकिन इसके बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है।
जुरेल ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन
जबकि इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी अपने डेब्यू सीरीज में ही बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल ने 3 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 63 की औसत से 190 रन बनाए थे। जुरेल ने इस सीरीज में कुछ बेहतरीन पारी खेली थी। जबकि उनका बेस्ट स्कोर 90 रन का रहा था।