4 Kerala Cricket League 2025 Stars Soon Get Team India Ticket: इन दिनों टी20 क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है। इसकी बड़ी वजह दुनिया भर में हो रही फ्रेंचाइजी लीग हैं। विदेश के साथ-साथ भारत में भी कई लीग खेली जा रही हैं। बीते दिन दिल्ली प्रीमियर लीग का फाइनल खेला गया। वहीं यूपी टी20 लीग का रोमांच भी जारी है। जबकि करेला क्रिकेट लीग भी खेली जा रही है।
ऐसे में इन लीग के माध्यम से कई खिलाड़ी सुर्खियां बटोरने का काम कर रहे हैं और इनमें से कुछ खिलाड़ियों को हेड कोच गौतम गंभीर जल्द टीम इंडिया (Team India) का टिकट भी दे सकते हैं। भारत की टी20 टीम में काफी बदलाव चल रहा है और युवा खिलाड़ियों को ही गंभीर की कोचिंग में मौके मिल रहे हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। ऐसे में हम आपको वो 4 खिलाड़ी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने करेला क्रिकेट लीग 2025 में अच्छा किया है और जल्द भारतीय टीम में दस्तक दे सकते हैं।
1. सलमान निजार
28 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज सलमान निजार भी केरला टी20 लीग में खेल रहे हैं और इस सीजन अभी तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सलमान ने हाल ही में तहलका मचा दिया। कालीकट ग्लोबस्टार्स के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, 30 अगस्त को अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए। निज़ार ने मैच के दौरान आखिरी 13 गेंदों पर 11 छक्के लगाए। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने छह छक्कों सहित 40 रन बनाए।
इस तरह उन्होंने दिखाया कि उनके पास किस तरह बड़े हिट लगाने की स्किल है। ऐसे में उन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल जाए तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होनी चाहिए। भारत को वैसे भी मध्यक्रम में एक ताबड़तोड़ लेफ्ट हैंडर की जरूरत है।
2. अखिल स्कारिया कर सकते हैं Team India में एंट्री
टीम इंडिया के टी20 सेट-अप में नजर डाली जाए तो कुछ ही पेस बोलिंग ऑलराउंडर मौजूद हैं, जिसमें सबसे आगे हार्दिक पांड्या का नाम आता है। उनके बाद नीतीश रेड्डी और शिवम दुबे आते हैं। ऐसे में भारत (Team India) के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं और इस कमी को अखिल स्कारिया पूरी कर सकते हैं। स्कारिया बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से मध्यम गति से गेंदबाजी करते हैं
इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने भी केरला टी20 लीग में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से धमाल मचाया हुआ है। स्कारिया ने बल्ले से 7 मैचों में 206 रन बने हैं, वहीं गेंदबाजी में 19 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं। टीम इंडिया (Team India) को आने वाले समय में कई टी20 सीरीज खेलनी हैं, ऐसे में गौतम गंभीर के रडार पर स्कारिया भी आ सकते हैं।
3. अहमद इमरान
19 वर्षीय अहमद इमरान केरला टी20 लीग में बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैं। इमरान ना सिर्फ लगातार रन बना रहे हैं, बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी काफी जबरदस्त है। उन्होंने लीग के मौजूदा सीजन में अभी तक 7 मैचों में 54.14 की औसत और 169.2 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
भारतीय टीम (Team India T20 Schedule) का टी20 शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। ऐसे में अगर टॉप ऑर्डर में किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत पड़ी तो फिर गौतम गंभीर अहमद इमरान को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं।
4. केएम आसिफ
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी चैंपियन टीमों के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज केएम आसिफ भी केरला टी20 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 6 मैचों में 13.92 की औसत से 13 विकेट चटकाए हैं। भारत के पास टी20 में तेज गेंदबाजों के कम ही विकल्प हैं। ऐसे में गौतम गंभीर भी आसिफ को अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) का टिकट दे सकते हैं।