चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): टीम इंडिया पिछले एक दशक से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अजेय चल रही थी लेकिन इस बार टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने ट्रॉफी के सूखे को 10 सालों के बाद ख़त्म किया है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 3-1 से धूल चटाई है. जिसके बाद अब कोच गौतम गंभीर काफी नाराज है और वो फरवरी और मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से इन खिलाड़ियों को ड्राप कर सकते है.
रोहित शर्मा हुए थे बॉर्डर गावस्कर के आखिरी मैच से बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर ने मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में बयान दिया था कि “बस अब बहुत हो गया और अब मैं अपनी चलाऊंगा.” हालाँकि उसके बाद रोहित शर्मा पांचवे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. लेकिन उससे भी टीम इंडिया के नतीजे में कोई अंतर नहीं आया था और उसके बाद अब वो फिर से इन खिलाड़ियों को टीम से निकाल सकते है.
गिल और जडेजा Champions Trophy से हो सकते हैं बाहर
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के वाइट बॉल में उपकप्तान शुभमन गिल और दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा है. ये दोनों पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से गंभीर इन खिलाड़ियों को ड्राप कर सकते है. गिल अपने करियर की सबसे ख़राब फॉर्म में चल रहे है जबकि जडेजा की फॉर्म इतनी ख़राब नहीं है लेकिन फिर भी गंभीर की पसंद वाशिंगटन सुन्दर है इसलिए उन्हें जडेजा की जगह मौका मिल सकता है.
गिल की जगह जायसवाल को मिल सकता है मौका
गिल की जगह पर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है. जायसवाल ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से वो लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे है और लगातार रन बना रहे है. जिसकी वजह से अब उन्हें वनडे टीम में भी मौका मिल सकता है. जायसवाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. उन्होंने अपने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.