गंभीर (Gambhir): इंडियन क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान पहले टेस्ट मैच के लिए कर दिया गया है। पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है। यश दयाल को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है।
जबकि विराट कोहली और ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। हालांकि, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के हेड गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि, टीम के 4 स्टार खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने से मना कर दिया है।
इन खिलाड़ियों ने बढ़ाई Gambhir की टेंशन!
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बतौर कोच यह पहला टेस्ट सीरीज है। लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले ही गंभीर (Gambhir) की टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में टीम के 4 खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।
बता दें कि, इंडिया और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। लेकिन टी20 सीरीज में टीम के 4 स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जयप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नहीं खेल सकते हैं।
बुमराह, सिराज और गिल को दिया जा सकता है आराम
बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, गिल पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहें हैं। जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कुछ दिनों का आराम दिया जा सकता है।
जबकि इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक दिया जा सकता है। क्योंकि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद इंडिया को लगातार 8 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।
पंत को ईशान किशन की वजह से दिया जा सकता है आराम
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। लेकिन उन्होंने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दोबारा से टीम इंडिया में शामिल होने के लिए दावेदारी ठोक दी है। जिसके चलते विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को टी20 फॉर्मेट से ड्राप किया जा सकता है और अब ईशान को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है।