Coach Gambhir's tension increased, Jasprit Bumrah out of Champions Trophy! Now he will give Jassi's place to his beloved son

Jasprit Bumrah: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान भी करने वाली है। लेकिन टीम ऐलान से पहले ही भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए हैं और चोटिल होने की वजह से उनका टूर्नामेंट में खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल हो गया है।

मौजूदा जानकारी के अनुसार मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के जगह उनके पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में शामिल करवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह प्लेयर कौन है, जो बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वॉड में शामिल हो सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल हुए Jasprit Bumrah

jasprit bumrah injury

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच में चोटिल हुए हैं और अब उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल हो गया है। मालूम हो कि उन्हें बैक स्पाज्म (पीठ में ऐंठन) हुआ है, जिससे वह काफी समय के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। हालिया जानकारी के अनुसार उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।

हर्षित राणा को मिल सकता है मौका

अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं। तो उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने बीते साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। चूंकि हर्षित तेज गेंदबाजी के साथ ही साथ थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। हालांकि अभी जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर बुमराह के बाहर होने और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान नहीं कर देती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

कुछ ऐसी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस दिन होगी टीम इंडिया की घोषणा, ये 15 खिलाड़ियों पर लगेगी मुहर, हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी उपकप्तान!