टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब जल्द ही भारतीय टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई के लिए उड़ान भरते हुए दिखाई देंगे। यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के लिए बेहद ही खास है क्योंकि अगर इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने में फेल होती है तो इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
लेकिन इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर सभी समर्थक सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार किस आधार पर गंभीर ने यह बयानबाजी कर दी है। गंभीर ने भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को सबसे बड़ा ‘X-Factor’ बता दिया है।
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को बताया ‘X-Factor’
![न कोहली न रोहित, कोच गंभीर ने इस खिलाड़ी को बताया चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ‘X-Factor’ 2 Varun Chakaravarthy](https://hindi.sportzwiki.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-2025-02-06T124109.316-1024x576.jpg)
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज जीतने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे और इस दौरान इन्होंने बड़ी बयानबाजी की है। गंभीर ने मीडिया से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बारे में बात करते हुए सभी सवालों के जवाब दिए और पत्रकार इनके जवाब से संतुष्ट भी दिखाई दे रहे थे। लेकिन इसी बीच गंभीर ने भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम का ‘X-Factor’ बता दिया है।
वरुण के बारे में दिया Gautam Gambhir ने बड़ा बयान
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत करते वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम का ‘X-Factor’ बता दिया है। इन्होंने वरुण के बारे में बात करते हुए कहा कि, वरुण के पास वो काबिलियत है कि ये आसानी के साथ मिडिल ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों को छकाते हुए विकेट निकाल सकते हैं। कई टीमों के खिलाड़ियों ने अभी तक इनका सामना नहीं किया है और ऐसे में ये हमारे सबसे बड़े तुरुप के इक्के होंगे।
हाल ही में किया है डेब्यू
भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के दूसरे मैच मे अपना पदार्पण किया था। इस मैच में इन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की थी और इस दौरान इन्होंने 5.4 की इकॉनमी रेट से रन लुटाते हुए 1 विकेट भी अपने नाम किया था। अगर इनके लिस्ट ए करियर की बात करें तो इन्होंने 24 मैचों में 14.80 की इकॉनमी रेट से 60 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी में जीत सकते ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड