टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जब से अपने पद को संभाला है तभी से इन्होंने भारतीय टीम में अपने फेवरेट खिलाड़ियों को मौका दिया है। इसके अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में चाहे कितनी भी प्रदर्शन कर ले उस खिलाड़ी को ये भारतीय टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं। इसका हालिया उदाहरण इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के पहले ही देखने को मिल चुका है।
जब भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्क्वाड के साथ जोड़ा गया। जबकि इसकी दूसरी तरफ एक बेहतरीन खिलाड़ी लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहा है और उसे मौका नहीं दिया गया है। कहा जा रहा है कि, वो खिलाड़ी कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का फेवरेट नहीं है इसी वजह से उसए मौका नहीं दिया गया है।
Gautam Gambhir की वजह से वरुण को मिला मौका
टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड के साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जोड़ा गया है। वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में बेहद ही शानदार खेल दिखाया है और इसके साथ ही इनका लिस्ट ए करियर भी बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें सिर्फ इस वजह से मौका दिया गया है क्योंकि टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ इनके संबंध बेहद ही शानदार हैं।
इस खिलाड़ी को पसंद नहीं करते हैं Gautam Gambhir
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जब इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को बुलाया और वहीं इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हज़ारे में सबसे अधिक 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर को नजरअंदाज किया तो कहा गया कि, करुण को ये पसंद नहीं करते हैं। करुण नायर ने इस सत्र में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए 9 मैचों की 8 पारियों में 124.04 की शानदार स्ट्राइक रेट और 389.50 की बेहतरीन औसत से 779 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा शतकीय और एक मर्तबा अर्धशतकीय पारी खेली है। इनके प्रदर्शन को देखने के बाद यह कहा जा रहा था कि, हर एक परिस्थिति में इन्हें भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – BCCI के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला बोले कुछ फ्रेंचाइजी चाहती पाकिस्तानी खिलाड़ी खेले IPL, जानें कौन सी होंगी वो टीमें