Coach Gautam Gambhir does not want to see these 2 old players in Team India, announced that he will never give them a place

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों में से एक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया है। कोच बनने के बाद से अब तक उनकी अगुवाई में इंडियन टीम ने 5 सीरीज खेली है, जिसमें से उसे 3 में जीत तो दो में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही गंभीर ने काफी बड़ा फैसला ले लिया है।

खबरों की मानें तो वह इंडियन टीम को पूरी तरह से बदल कर रख देना चाहते हैं, जिस वजह से उन्हें दो बूढ़े खिलाड़ियों को हमेशा के लिए टीम से बाहर करने का फैसला कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दो खिलाड़ी कौन है जिन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जल्द ही टीम से हमेशा के लिए बाहर कर देना चाहते हैं।

Advertisment
Advertisment

इन दो खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को बढ़ती उम्र की वजह से टीम इंडिया में आगे मौके नहीं देना चाहते हैं। खबरों की मानें तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दोनों के करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद शायद ही दिखाई देंगे रोहित-अश्विन

बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हो गए हैं। जबकि आर अश्विन की उम्र 38 साल हो गई है। इस वजह से हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टीम से बाहर करना चाहते हैं और युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार 22 नवंबर से शुरू होने जा रही इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज दोनों खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर गंभीर ने इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन दोनों के हालिया टेस्ट प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा होना तय लग रहा है।

कुछ ऐसा है रोहित-अश्विन का हालिया प्रदर्शन

बताते चलें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट की बीते 10 पारियों में केवल एक बार 50 रनों का आंकड़ा (52) छू सके हैं। वरना हर बार वह 10 से 20 रनों के बीच ही आउट हो गए हैं। वहीं अश्विन ने हाल ही में हुए न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में 6 पारियों में सिर्फ 8 विकेट लिए हैं। जबकि युवा स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर ने महज 4 पारियों में 16 विकेट लिए हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि दोनों खिलाड़ियों का आगे क्या होता है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की लगातार बढ़ रही दादागिरी से परेशान हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, जल्द कर रहा संन्यास का ऐलान