गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितम्बर से खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत की प्लेइंग इलेवन में बांग्लादेश के सबसे बड़े दुश्मन को शामिल कर सकते हैं. ये खिलाड़ी अकेले ही पूरी बांग्लादेशी टीम पर भारी पड़ सकता है और उन्हें नागिन डांस करवा सकता है.
कोच के तौर पर Gautam Gambhir की होगी पहली टेस्ट सीरीज
बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोच के तौर पर ये पहली टेस्ट सीरीज है. उन्हें आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम का सामना करना है और इसी को देखते हुए ये श्रृंखला बहुत ही अहम होने वाली है.
गंभीर इस टेस्ट सीरीज को जीतना चाहेंगे क्योंकि इससे भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुँचने के लिए तस्वीर और भी साफ़ हो जायेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के स्क्वाड में सभी बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
बांग्लादेश के दुश्मन की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है एंट्री
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ भारत कोई भी लापरवाही नहीं दिखाना चाहता है और इसी वजह से टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. बुमराह बांग्लादेश ही नहीं बल्कि दुनिया की सभी विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़े दुश्मन हैं.
बुमराह ने इसी साल की शुरुआत में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब उनके खिलाफ बांग्लादेशी बल्लेबाज भी कांपते हुए नजर आने वाले हैं क्योंकि बुमराह के खिलाफ सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में भी रन बनाना बहुत मुश्किल है और वे लाल गेंद के साथ और भी खतरनाक साबित हो जाते हैं.
तो वहीं दूसरी तरफ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इस श्रृंखला के जरिये टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. इससे पहले विराट इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे. इसके अलावा भारत के स्पिन जाल में बांग्लादेशी टीम फंस सकती है और इस सीरीज को भारत आराम से जीत सकता है.
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित ग्यारह
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.