Border–Gavaskar Trophy: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के तीसरे मैच के समाप्ति के साथ ही आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि इस सीरीज के बाद दो अन्य भारतीय खिलाड़ी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार वह हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के दबाव के वजह से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए उन दो खिलाड़यों के बारे में जानते हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के खत्म होने के साथ ही संन्यास ले सकते हैं।
ये दो खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बाद जिन दो खिलाड़ियों के संन्यास लेने की खबरें आ रही है उनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रोहित और विराट के लगातार खराब प्रदर्शन करने की वजह से गौतम गंभीर काफी ज्यादा गुस्सा हैं। इस वजह से वह दोनों को टेस्ट टीम से बाहर करना चाहते हैं। इसके चलते दोनों सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे।
विराट और रोहित लगाकर हो रहे हैं फ्लॉप
मालूम हो कि विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में अब तक 6 पारियों में सिर्फ 162 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से महज 22 रन निकले हैं। हालांकि सिर्फ इसी सीरीज में नहीं बल्कि दोनों बीते कई सीरीज से फ्लॉप हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में भी दोनों ने केवल 1 हाफ सेंचुरी जड़ी थी।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर उनके संन्यास की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं। चूंकि इस समय टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है।
3 जनवरी से खेला जाएगा लास्ट टेस्ट मैच
बताते चलें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का अंतिम मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। यह मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि दोनों संन्यास लेंगे या नहीं।
नोट – अभी तक आधिकारिक तौर पर दोनों के संन्यास की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मौजूदा सिचुएशन के देखते हुए उनके संन्यास की काफी ज्यादा संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस बात की पुष्टि की जा रही है।