Coach Gautam Gambhir is preparing to make these 2 players retire, will expel them after Champion Trophy

Champion Trophy 2025: गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से टीम इंडिया में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उनके कोच बनने के बाद से अब तक कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है और कई खिलाड़ियों को ड्राप किया गया है। रिसेंट टाइम में टीम इंडिया से ड्राप होने वाले खिलाड़ियों में दो और नाम ऐड होने वाले हैं।

चूंकि रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) के बाद दो खिलाड़ी उनकी वजह से संन्यास का ऐलान कर देंगे। तो आइए जानते हैं कि वह दो भारतीय खिलाड़ी कौन हैं, जो 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच सिर्फ इस टूर्नामेंट का अंतिम मैच नहीं बल्कि रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा के क्रिकेट करियर का भी अंतिम मैच हो सकता है। चूंकि खबर आ रही है कि इस समय कोच गंभीर और इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ भी सही नहीं है।

गंभीर और रोहित-जड़ेजा के बीच चल रहा है विवाद

gambhir and rohit

बता दें कि जब से टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड से घर पर टेस्ट सीरीज में हार मिली है और रोहित व जड़ेजा फ्लॉप हो रहे हैं तब से यह खबर आ रही है कि कोच और खिलाड़ियों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गंभीर रोहित को अब आगे कप्तानी करते नहीं देखना चाहते हैं।

वहीं वह जड़ेजा के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल किए जाने के भी खिलाफ थे। ऐसे में अगर ये दोंनो चैंपियंस ट्रॉफी में फ्लॉप होते हैं तो गंभीर के चलते दोनों को संन्यास का ऐलान करना पड़ेगा। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

20 जनवरी को अपना पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया

मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) की शुरुआत वैसे तो 19 फरवरी को होने जा रही है। लेकिन टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलना है। इंडियन टीम 20 तारीख को बांग्लादेश क्रिकेट टीम से भिड़ते दिखाई देने वाली है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज इस भारतीय खिलाड़ी की होगी आखिरी, फिर संन्यास ही बचेगा आखिरी विकल्प