Gautam Gambhir: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. साल 2024 में हुए श्रीलंका दौरे के बाद यह पहली वनडे सीरीज होगी टीम इंडिया (Team India) भाग ले रही है. इससे पहले गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के साथ हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नागपुर के मैदान पर होने वाले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 से 4 मैच विनर्स खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला कर सकती है.
टीम इंडिया के प्लेइंग 11 से बाहर होंगे ये 4 मैच विनर्स खिलाड़ी
टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले की प्लेइंग 11 में हेड कोच गौतम गंभीर टीम स्क्वॉड में मौजूद वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर को बाहर किया जा रहा है. वहीं इन 4 मैच विनर्स को बाहर करके हेड कोच गौतम गंभीर शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, शमी को मौका दे सकते है.
मोहम्मद शमी की लंबे समय के बाद होगी वनडे टीम में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल के समय में इंटरनेशनल लेवल पर अपना कमबैक किया है. मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में 2 मुकाबले भी खेले था. जिसमें उनका प्रदर्शन भी काफी मिला- जुला रहा था. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद एक बार फिर टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आ सकते है.
नागपुर वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह