जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से अलग-अलग तरह के फैसले ले रहे हैं। गंभीर ने लास्ट कुछ टाइम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया है। जबकि कई खिलाड़ियों को केवल बेंच पर बैठाकर उनका करियर बर्बाद कर रहे हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम में मौका तो दिलवाया है। मगर प्लेइंग 11 में शामिल नहीं कर रहे हैं।
इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं Gautam Gambhir
दरअलस, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं। मालूम हो कि हर्षित को बीते कुछ टी20 सीरीज से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा रहा है। मगर वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। इस वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लग रहा है।
फैंस कह रहे हैं ये बात
फैंस का कहना है कि अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हर्षित को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाना चाहते हैं, तो उन्हें हर्षित को टीम से रिलीज कर देना चाहिए, ताकि वह घरेलू क्रिकेट में खेल अपने खेल को और बेहतर कर सकें। मालूम हो कि हर्षित ने बीते साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने 2 मैच में 4 विकेट लिए थे। ऐसे में अब देखना होगा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हर्षित को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में मौका देंगे या नहीं।
31 जनवरी को खेला जाएगा चौथा मैच
बताते चलें कि टीम इंडिया को 31 जनवरी को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मैच खेलना है, जोकि पुणे में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। चूंकि इस समय सीरीज 2-1 पर है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने अब तक 2 मैच जीते हैं। वहीं इंग्लैंड को 1 में जीत मिली है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4… जेक फ्रेजर मैकगर्क का तूफानी शो, सिर्फ 29 गेंदों में जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक, उड़ाए 13 छक्के!