Gautam Gambhir: जैसे-जैसे आईपीएल (IPL) आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इंग्लैंड सीरीज पास आ रही है। क्रिकेट प्रेमियों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। पिछले 2 टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब टीम इंडिया इस सीरीज से वापसी करना चाहेगी।
लेकिन उससे पहले कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के 2 खिलाड़ियों की खराब फॉर्म के कारण उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म गौतम गंभीर की चिंता का विषय बना हुआ है। अगर उन्होंने जल्द ही वापसी नहीं की तो उन्हें इंग्लैंड सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है।
खराब फॉर्म के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर किए जा सकते हैं ये 2 खिलाड़ी
रवींद्र जडेजा
इस सूची में सबसे पहला नाम भारत के स्टार ऑलराउडंर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का आता है। अपने बल्ले और गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले जडेजा IPL 2025 में अपना वो जादू नहीं दिखा पा रहे हैं। वह ना तो गेंदबाजी में कुछ खास कमाल कर पा रहे हैं और ना ही बल्ले से रन बना पा रहे हैं। जडेजा का यह फॉर्म कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की चिंता का विषय बना हुआ है। जडेजा ने अभी तक 8 मैच में 145 रन और महज 5 विकेट चटकाए हैं। जडेजा ने कल मुंबई के खिलाफ मैच में भले ही जडेजा ने अर्धशतक जड़ा थे लेकिन वह भी उन्होंने धीमी गति से बनाए। जडेजा ने अगर जल्द ही फॉर्म में वापसी नहीं की तो उन्हें इस महत्वपूर्ण सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
ऋषभ पंत
इस सूची में अगला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आता है। पंत भी इस सीजन शुरु से ही फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने एक ही पारी में केवल अर्धशतक जड़ा है। उसके बाद वह फिर 3 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें पंत ने IPL 2025 की 7 पारियों में 15.14 की औसत से 106 रन बनाए हैं। अगर पंत ने जल्द ही फॉर्म में वापसी नहीं की तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। वैसे भी वह पंत कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी पंत को प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं दिया था तो अगर वह ऐसे ही फ्लॉप होते रहे तो उनके लिए मुश्किल बढ़ जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Gill vs Jaiswal? किसके IPL आंकड़े हैं बेहतर, कौन हैं दोनों में सर्वश्रेष्ठ युवा बल्लेबाज