Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन चार मैचों के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है।
इसका अंतिम मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है, जिस अनुसार इस सीरीज के लिए मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक स्टार खिलाड़ी को टीम में मौका देने की मांग कर रहे थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने साफ मना कर दिया और इसका नतीजा यह है कि भारत सीरीज हारने के कगार पर खड़ी है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसको लेकर यह बात चल रही है।
इस खिलाड़ी को टीम में चाहते थे Gautam Gambhir
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा को शामिल करने की मांग कर रहे थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने इस मांग से साफ मना कर दिया।
हालांकि अभी इसका कारण पता नहीं चल सका है की चयनकर्ताओं ने पुजारा को लेने से किस लिए मना कर। लेकिन आपको बता दें कि वह 2023 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
2023 में मिला था आखिरी मौका
भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार चेतेश्वर पुजारा साल 2023 में भारतीय टीम के लिए आखिरी बार खेलते दिखाई दिए थे। साल 2023 में वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं और आगे भी वह कभी टीम में वापसी कर सकेंगे या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।
कुछ ऐसा है चेतेश्वर पुजारा का करियर
भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार चेतेश्वर पुजारा ने अब तक भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 176 पारियों में उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 21168 रन बनाए हैं।