बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त कर दिया है और बतौर कोच इन्होंने टीम इंडिया के लिए अपनी पहली ही सीरीज में शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन ओडीआई सीरीज में इन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से अब इनके फैसलों की आलोचना भी की जा रही है।
कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का चुनाव करते वक्त गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) के द्वारा भारतीय स्क्वाड में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं Gautam Gambhir
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) के हवाले से यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करते वक्त कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बारे में विचार कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन स्तर निम्न रहा है उन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बारे में विचार किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज से शुभमन गिल, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन, ध्रुव जूरेल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
इन खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकते हैं Gautam Gambhir
बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर के द्वारा ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, नमन धीर, जितेश शर्मा, ध्रुव जूरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक डागर, उमरान मलिक, तुषार देशपांडे और यश ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस सीरीज के लिए स्क्वाड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नितेश कुमार रेड्डी, मयंक डागर, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, तुषार देशपांडे, यश ठाकुर।