Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोच की धमकी ने Devdutt Padikkal के लिए किया कमाल, IPL 2025 में RCB के लिए मचा रहे तूफान

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) का आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए जमकर रन बरसा रहा है और ये अपनी टीम की बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बैंगलुरु के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में भी इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

इस मुकाबले में इन्होंने बैटिंग करते हुए 27 गेदों में 50 रनों की आक्रमक पारी खेली। देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) इस सत्र में जो बल्लेबाजी कर रहे हैं उसके पीछे टीम के कोच एंडी फ्लावर की धमकी का बड़ा हाथ है। धमकी की खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक हैं कि, आखिरकार कोच के द्वारा कौन सी धमकी दी गई है?

Devdutt Padikkal को मिली कोच से धमकी

Coach's threat did wonders for Devdutt Padikkal, he is creating a storm for RCB in IPL 2025
Coach’s threat did wonders for Devdutt Padikkal, he is creating a storm for RCB in IPL 2025

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बेहतरीन बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) की बल्लेबाज इस सीजन बेमिसाल रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है और इस खबर के अनुसार, टीम के कोच की धमकी की वजह से इन्होंने आक्रमकता को अपनाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) को कोच एंडी फ्लावर के द्वारा यह कहा गया है कि, ये नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे और इसके साथ ही अगर इनका स्ट्राइक रेट 120-125 का रहा तो अगले मैच की प्लेइंग 11 में इन्हें जगह नहीं दी जाएगी।

आग उगल रहा है Devdutt Padikkal का बल्ला

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) का बल्ला इस सीजन जमकर रन बरसा रहा है। इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 32.86 की औसत और 156.46 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से कुल 230 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। इसके अलावा भी इन्होंने अपनी टीम के लिए इस सत्र में बल्लेबाजी के दौरान कई छोटी किन्तु महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पाडिक्कल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ की थी। इसके बाद ये राजस्थान और लखनऊ की टीम का हिस्सा बने थे और 3 सालों के बाद ये दोबारा बैंगलुरु के खेमे का हिस्सा बने हैं।

इसे भी पढ़ें – ‘कैच पकड़ा या किया डांस?….’ चिन्नास्वामी में Nitish Rana ने कैच पकड़ते हुए दिखाया ऐसा मूव, फैंस बोले – ‘ये DID नहीं IPL है भैया”

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!