न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक कॉलिन मुनरो (Colin Munro) की गिनती दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है। कॉलिन मुनरो ने क्रिकेट के मैदान में कई खतरनाक पारियां खेली हैं और इसी वजह से इनके प्राइम फ़ॉर्म में कोई भी गेंदबाज इन्हें बॉलिंग करना पसंद नहीं करता था।
ये क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और इन्होंने तीनों ही प्रारूपों में कई यादगार पारियां खेली हैं। एक बार तो इन्होंने 167 गेदों में 281 रनों की पारी खेली थी और इस पारी के दौरान इन्होंने कई चौके और छक्के लगाए थे।
Colin Munro ने खेली थी शानदार पारी
न्यूजीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ी रहे कॉलिन मुनरो (Colin Munro) फर्स्ट क्लास क्रिकेट के भी बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और इन्होंने इस प्रारूप में कई बेहतरीन पारी खेली है। साल 2015 के प्लंकेट शील्ड ट्रॉफी में ऑकलैंड के लिए खेलते हुए इन्होंने 167 गेदों में 17 चौकों और 23 छक्कों की मदद से 281 रनों की शानदार पारी खेली थी। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 281 रनों की पारी खेलते हुए इन्होंने 168.26 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। इस आक्रमक पारी के बाद ही इन्हें टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया था।
इस प्रकार का रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें साल 2015 में प्लंकेट शील्ड ट्रॉफी में ऑकलैंड और सेंट्रल डिस्ट्रिक के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑकलैंड की टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 668 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल डिस्ट्रिक की टीम पहली पारी में 233 रनों पर सिमट गई। फॉलोऑन खेलने उतरी सेंट्रल डिस्ट्रिक की दूसरी पारी 371 रनों पर सिमट गई और इस मैच को ऑकलैंड की टीम ने पारी और 64 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार हैं आकड़े
अगर बात करें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 48 फर्स्ट क्लास मैचों की 74 पारियों में 51.58 की औसत से 3611 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 13 मर्तबा शतकीय तो वहीं 15 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – अश्विन के बाद अब टीम इंडिया का यह दिग्गज खिलाड़ी सिडनी टेस्ट के बाद ले सकता संन्यास, कोहली-रोहित को जिताए कई मैच