Comeback 3.0, Babar Azam will again become the new captain of Pakistan, Mohammad Rizwan will resign

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) बीते कुछ समय में कई बार पाक टीम के कप्तान का पद संभाल चुके हैं और हाल ही में आई खबर के अनुसार वह एक बार फिर इस टीम को लीड करते दिखाई दे सकते हैं।

रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा कप्तान मोहम्मद रिज़वान कप्तान पद से इस्तीफा दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

Babar Azam फिर से बन सकते हैं पाक टीम के कप्तान

pakistan cricket team

बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) साल 2019 से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन नवंबर 2023 में उन्होंने अपने खराब कप्तानी के चलते सभी प्रारूपों में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने उन्हें मार्च 2024 में वापस से पाकिस्तान टीम के सीमित ओवरों का कप्तान नियुक्त कर दिया।

लेकिन इनका यह कार्यकाल भी ज्यादा समय नहीं चल सका और अक्टूबर 2024 में मोहम्मद रिज़वान को नया वाइट बॉल कप्तान बना दिया गया। मगर अब एक बार फिर बाबर आजम (Babar Azam) कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मोहम्मद रिजवान अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

मोहम्मद रिजवान छोड़ सकते हैं कप्तानी

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने की वजह से मोहम्मद रिजवान काफी ज्यादा दुःखी हैं, जिस वजह से वह कप्तान का पद छोड़ सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह वापस से बाबर आजम को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं कर दिया जाता। कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। चूंकि पाक क्रिकेट बोर्ड पल-पल में अपने फैसले बदलते रहती है।

कुछ ऐसा है बाबर और रिज़वान का कप्तानी रिकॉर्ड

बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 148 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 84 में जीत और 50 में हार का सामना करना पा है। इस दौरान उनकी कप्तानी में 2 मुकाबले टाई, 4 ड्रॉ और 8 बेनतीजा रहे हैं।

वहीं मोहम्मद रिजवान ने अब तक 20 मैचों में कप्तानी की है, जिसके 12 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। रिजवान की कप्तानी में पाक टीम सिर्फ 8 मैच जीत सकी है। ऐसे में उनका कप्तानी से इस्तीफा देना लाजमी है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का 16 सदस्यीय दल हुआ तैयार, सूर्या कप्तान, तो हार्दिक दुबारा उप-कप्तान