IPL : इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होता है, खासकर युवा खिलाड़ियों के लिए। युवा खिलाड़ी इस मुकाबले में जमकर अपना खेल दिखाते हैं, ताकि उन्हें आसानी से टीम इंडिया में जगह मिल पाए। वहीं, ऐसा ही अब दिल्ली के खिलाड़ी ने कर दिखाया है। इस खिलाड़ी ने इतनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है कि अब इसका तुलना सीधा विराट कोहली से किया जा रहा है। हम बात कर रहे हैं पंजाब की टीम के लिए खेल रहे प्रियांश आर्या की।
विराट से हो रही तुलना
प्रियांश ने अभी महज़ कुछ ही मुकाबले खेले हैं, लेकिन उनके फैन अभी से ही बनना शुरू हो गए हैं। चेन्नई के खिलाफ प्रियांश ने जिस तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उसे देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है। वहीं अब लोग उनकी तुलना विराट कोहली से कर रहे हैं। लेकिन असल में विराट कोहली और प्रियांश आर्या में से कौन है आईपीएल का बेहतर बल्लेबाज आइए आपको बताते हैं.
कैसे हैं दोनों के आंकड़े?
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पंजाब के लिए चार मुकाबले खेलने वाले प्रियांश आर्या का औसत और स्ट्राइक रेट, दोनों ही आईपीएल में विराट कोहली से ज़्यादा है। एक ओर जहां विराट कोहली का आईपीएल में औसत 38.89 का है, तो वहीं प्रियांश आर्या का औसत 39.50 का है। अगर स्ट्राइक रेट की बात करें तो विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 132.5 का है, तो वहीं प्रियांश आर्या का स्ट्राइक रेट 210.26 का है।
जाने कितना है फर्क?
हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना करना इस वक्त नादानी होगी। एक ओर जहां प्रियांश आर्या ने अभी महज़ चार ही मुकाबले खेले हैं, वहीं विराट कोहली के नाम आईपीएल में कुल 256 मैच हैं। विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बने हुए हैं।
एक ओर जहां प्रियांश आर्या के पास चार मुकाबलों में 158 रन हैं, तो वहीं विराट कोहली के नाम 8168 रन हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच अभी आसमान और जमीन का फर्क है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि प्रियांश आर्या आने वाले समय में विराट कोहली की तरह कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद अन्सोल्ड हो जाएंगे ये 4 विदेशी खिलाड़ी, अब नहीं बचे एक पैसे के भी लायक