Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

30 आईपीएल मैचों के बाद साई सुदर्शन और विराट कोहली के आंकड़ों की तुलना, खुद तय करें कौन किस पर भारी

Compare the statistics of Sai Sudarshan and Virat Kohli after 30 IPL matches, decide for yourself who is better than whom

IPL: विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जीता रखे है. कोहली न सिर्फ बाइलेटरल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते है बल्कि आईसीसी इवेंट में भी कोहली का प्रदर्शन और शानदार हो जाता है. उनके ऊपर जितना ज्यादा दबाव पड़ता है वो उतना ही ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते है.

यही कारण है कि वो तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब भी जीत चुके है. आईपीएल में भी कोहली का प्रदर्शन बहुत अच्छा है. वो आने वाले समय के खिलाड़ियों के लिए एक रोल मॉडल है. कंसिस्टेंसी का दूसरा नाम विराट कोहली है और अब खिलाड़ी उनसे काफी सीख रहे है और उनकी तरह बनने का प्रयास कर रहे है.

ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी है साई सुदर्शन जिन्होंने अभी टीम इंडिया के लिए तो ज्यादा नहीं खेला है लेकिन आईपीएल (IPL) में उन्होंने उन्होंने झलक दिखाई है कि वो क्या कर सकते है. “ऊंट के पाँव पालने में ही दिख जाते है” ये मुँहवारा साई सुदर्शन के बिलकुल फिट बैठता है. उन्होंने अपने छोटे से करियर में सभी को काफी प्रभावित किया है. इस आर्टिकल में हम साई सुदर्शन और विराट कोहली के आईपीएल में आंकड़ों की तुलना करने जा रहे कि उन्होंने अपने शुरुआती 30 मैचों में कैसा प्रदर्शन किया है

विराट ने दिखाई युवाओं को दिशा

30 आईपीएल मैचों के बाद साई सुदर्शन और विराट कोहली के आंकड़ों की तुलना, खुद तय करें कौन किस पर भारी 1

एक दिग्गज की तुलना एक नए खिलाड़ी करनी चाहिए लेकिन जब तक हम तुलना नहीं करेंगे तब तक हमें पता कैसे चलेगा कि वो सही दिशा में आगे बढ़ रहा है या फिर वो अपनी राह से भटक गया है. विराट कोहली ने अपने करियर में एक मुकाम हासिल कर लिया है और उन्होंने आने वाले युवाओ के लिए राह भी दिखाई है कि आपको ऐसे प्रदर्शन करना है तभी आपकी गिनती महान खिलाड़ियों में से होगी.

विराट कोहली ने दुनिया में अपनी बल्लेबाजी से रूल किया हुआ है और आईपीएल भी उससे अछूता नहीं रहा है. उन्होंने आईपीएल में भी खूब रन बनाये है हालाँकि वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए है लेकिन उसके लिए उन्होंने बेतहाशा कोशिश जरूर की है. वो आईपीएल में दो बार ऑरेंज कैप भी जीत चुके है. यहीं नहीं उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड भी दर्ज है जिसको अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है और आगे भी उसके टूटने के चांस बहुत कम नजर आ रहे है.

साई ने भी दिखाई अपने टैलेंट की झलक

विराट ने जो मुकाम हासिल कर लिया है उसे हासिल करना आसान नहीं है लेकिन साई ने भी दिखाया है कि उनको भी हलके में ली की भूल न की जाए. उन्होंने अपने छोटे से करियर में सभी को प्रभावित करने का काम किया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको गलत साबित किया है. सभी उनको एक अच्छा वनडे और टेस्ट का बल्लेबाज मानते है लेकिन उन्होंने अपने खेल पर काम किया है और अब वो पावरहिटिंग भी करते है जिसकी वजह से वो अब टी20 क्रिकेट में भी काफी सफ़ल है. विराट कोहली भी जब टी20 क्रिकेट में नए आये थे तब वो भी पावरहिटिंग नहीं कर पाते थे लेकिन समय के साथ उन्होंने बदलाव किया और वो टाइमिंग के साथ गैप ढूंढ़ने के साथ अंत के ओवरों में आसानी से छक्के लगाने में सफल हो गए है.

विराट के IPL की शुरुआत नहीं रही थी अच्छी

30 आईपीएल मैचों के बाद साई सुदर्शन और विराट कोहली के आंकड़ों की तुलना, खुद तय करें कौन किस पर भारी 2

विराट कोहली के आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. जिस तरीके के नाम के साथ कोहली ने आईपीएल में एंट्री की थी वो उस पर वो खरे नहीं उतर पाए थे. कोहली साल 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत के आ रहे थे और उनकी काफी ज्यादा बात भी हो रही थी. विराट कोहली ने साल 2008 से आईपीएल में कदम रखा था. उस सीजन उन्होंने 13 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 12 पारियों में 15 की मामूली सी औसत और 106 के स्ट्राइक रेट के साथ 165 रन बनाये थे. इस सीजन वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे.

IPL की शुरुआत में विराट नहीं कर पाए थे अच्छा प्रदर्शन

वहीँ अगले सीजन तक वो टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू भी कर चुके थे जिसके चलते उनके प्रदर्शन में थोड़ा सुधार देखने को मिला था. उन्होंने इस सीजन 16 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 13 पारियों में 22.36 की औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाये थे. इस सीजन उन्होंने अपना पहला अर्धशतक भी लगाया था. वहीँ साल 2010 आते आते वो अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की कर चुके थे लेकिन उनकी शुरुआत उस सीजन अच्छी नहीं रही थी और ये सीजन भी उनके लिए भुलाने जैसा था. उन्होंने इस सीजन पहले मैच में 2 की औसत और 40 के स्ट्राइक रेट से 2 रन बनाये थे. विराट कोहली ने अपने शुरुआती 30 मैचों की 26 पारियों में लगभग 20 की औसत और 113 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाये थे और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 पचासा लगाया था.

साई ने शुरुआत में ही छोड़ी छाप

30 आईपीएल मैचों के बाद साई सुदर्शन और विराट कोहली के आंकड़ों की तुलना, खुद तय करें कौन किस पर भारी 3

वहीँ अगर साई सुदर्शन के करियर की बात करें तो डोमेस्टिकस सर्किट में भी उनका नाम था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था. उन्हें गुजरात की टीम ने अपने पहले ही सीजन में खरीदा था. हालाँकि उस सीजन उनको पूरे मैच नहीं खेलने को मिले थे, लेकिन जितने भी मौके मिले थे उन्होंने प्रभावित किया था. उन्होंने साल 2022 में 5 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 5 पारियों में 36 की औसत और 127 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाये थे. उन्होंने पहले ही सीजन में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया था.

साई को अगले साल कुछ ज्यादा मौका मिला था. इस बार उन्हें साल 2023 में उन्हें 8 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 8 पारियों में 52 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाये थे. इस दौरान उनकी चेन्नई के खिलाफ फाइनल में 96 रन की पारी भी शामिल थी. हालाँकि इस मैच में गुजरात की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अगले साल शुरुआत से ही टीम में जगह दी गयी थी. इस सीजन साई ने 12 मैच की 12 पारियों में 48 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाये थे.

शुरुआत में विराट से आगे निकले साई

वहीँ इस साल 2025 में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है. उन्होंने इस सीजन अभी तक 5 मैच खेले है जिनकी 5 पारियों में उन्होंने 55 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाये है. वहीँ अगर उनका अभी तक प्रदर्शन उन्होंने 30 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 30 पारियों में 48 की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट 1307 रन बनाये है.

विराट को आंकड़ों के लिहाज से पकड़ना हैं काफी मुश्किल

आईपीएल में अभी 30 मैचों के बाद साई विराट कोहली से आंकड़ों के मामले में काफी आगे है लेकिन कोई खिलाड़ी संन्यास न ले लें तब तक उसे जज नहीं करना चाहिए कि वो कितना आगे जायेगा। विराट का आईपीएल में भी प्रदर्शन काफी अच्छा है हालाँकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन से उसको कवरअप कर दिया है. विराट ने आईपीएल में अभी तक आईपीएल में 256 मैच खेले है जिनकी 248 पारियों में 38.89 की औसत और 132.18 के स्ट्राइक रेट से 8168 रन बनाये है.

Also Read: सुंदर समेत इन 4 खिलाड़ियों के टैलेंट को वेस्ट कर रही IPL टीमें, हुनर ऐसा वर्ल्ड इलेवन में भी खेलने का रखते दम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!